शिवपुरी के स्कूल में अतिथि शिक्षक-प्रभारी के बीच विवाद: नियुक्ति आवेदन को लेकर हुई बहस में शिक्षक ने लगाया मारपीट का आरोप – Shivpuri News

शिवपुरी के स्कूल में अतिथि शिक्षक-प्रभारी के बीच विवाद:  नियुक्ति आवेदन को लेकर हुई बहस में शिक्षक ने लगाया मारपीट का आरोप – Shivpuri News



शिवपुरी के पोहरी स्थित शासकीय सीएम राइस हाई सेकेंडरी स्कूल में एक विवाद सामने आया है। अतिथि शिक्षक अवधेश कुमार शर्मा ने शाला प्रभारी अचल सिंह कुशवाह पर मारपीट का आरोप लगाया है।

.

अवधेश शर्मा केमिस्ट्री विषय के लिए अतिथि शिक्षक वर्ग-1 की पेनल सूची में प्रथम स्थान पर हैं। उन्होंने 4 सितंबर को विद्यालय में अपने दस्तावेज जमा किए थे। 13 सितंबर को भोपाल से प्राप्त आवेदन को लेकर वे शाला प्रभारी के पास गए। आरोप है कि प्रभारी ने आवेदन फाड़कर फेंक दिया और गाली-गलौज की।

शर्मा के अनुसार, प्रभारी ने उनकी गिरेबान पकड़कर मारपीट की। उन्हें धक्का देकर ऑफिस के बाहर ले गए। इस दौरान उनके गालों पर चोट आई और कान सुन्न हो गया। यह पूरी घटना विद्यालय के सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है।

पीड़ित शिक्षक ने आरोप लगाया कि प्रभारी ने उन्हें जान से मारने और झूठे केस में फंसाने की धमकी दी। इस मामले में शाला प्रभारी का कहना है कि विभाग के पोर्टल पर पद नहीं दिख रहा था। उनका कहना है कि शिक्षक धमकी दे रहे थे, जिसके बाद गार्ड बुलाकर उन्हें बाहर निकाला गया।

अवधेश शर्मा ने पुलिस अधीक्षक शिवपुरी और जिला शिक्षा अधिकारी को शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है।



Source link