खाद वितरण में हो रही अनियमितताओं और देरी से परेशान किसान अब सड़कों पर उतर आए हैं। सोमवार को विजयपुर में खाद न मिलने पर किसानों ने पथराव कर आक्रोश जताया था। वहीं मंगलवार को वीरपुर में भी हालात बिगड़ गए। यहां किसानों ने टोकन होने के बावजूद खाद नहीं मिल
.
सुबह से ही वीरपुर के खाद वितरण केंद्र पर सैकड़ों किसान लाइन लगाकर खाद लेने पहुंचे थे। उनका कहना था कि वे पहले से जारी टोकन लेकर आए हैं, लेकिन खाद की सप्लाई न होने के कारण वितरण रोक दिया गया। निराश किसानों ने कई बार जिम्मेदार अधिकारियों से बात करने की कोशिश की, लेकिन समाधान न मिलने पर वे सीधे सड़क पर उतर आए और हाईवे को पूरी तरह जाम कर दिया।
बसें और ट्रक फंसे
चक्का जाम के चलते हाईवे पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। बसें, ट्रक और निजी वाहन घंटों फंसे रहे। स्थानीय पुलिस ने किसानों को समझाने की कोशिश की, मगर वे तब तक पीछे हटने को तैयार नहीं हुए जब तक उन्हें खाद उपलब्ध कराने का भरोसा न दिया जाए।
खाद लेने के लिए लाइन में खड़े किसान।
किसानों का कहना है कि फसल में इस समय खाद की सबसे ज्यादा जरूरत होती है। अगर समय पर खाद नहीं मिली तो उनकी फसल खराब हो सकती है। “हमारे पास टोकन हैं, फिर भी खाद नहीं मिल रही। ऐसे में खेती कैसे होगी, सरकार सिर्फ आश्वासन दे रही है, लेकिन हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं।
शुक्रवार से होगा वितरण
वीरपुर तहसीलदार नरेश रायपुरिया ने स्थिति स्पष्ट करते हुए बताया कि वे लगातार किसानों को समझा रहे हैं। साथ ही बताया की खाद वितरण गुरुवार से सुचारु किया जाएगा। “किसानों को गुरुवार को टोकन दिए जाएंगे और शुक्रवार से खाद का वितरण शुरू कर दिया जाएगा। इस दौरान पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध कराने की तैयारी की जा रही है। साथ ही सोमवार को 1054 कट्टे वितरित किए जा चुके हैं।