छतरपुर जिले की बिजावर तहसील के पिपट सहकारी समिति की राशन दुकान का मामला सामने आया है। यहां मजदूर अरविंद सेन को शिकायत वापस लेने के दबाव के बाद ही पूरा राशन मिला।
.
जून महीने में अरविंद को 3 किलो शक्कर मिलनी थी। लेकिन दुकानदार भरत राजपूत ने सिर्फ 1 किलो दी और पोर्टल पर 3 किलो की एंट्री कर दी। इस पर अरविंद ने 181 सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई।
पहले शिकायत वापस लो, फिर राशन लो सितंबर का राशन लेने जब अरविंद दुकान पहुंचा, तो सेल्समैन ने शर्त रख दी कि पहले शिकायत वापस लो, तभी राशन मिलेगा। इस दौरान का वीडियो भी वायरल हुआ, जिसमें सेल्समैन कह रहा है कि उसे अधिकारियों को जवाब देना पड़ता है।
अरविंद का कहना है कि दुकान पर अन्य लोगों को भी परेशान किया जाता है और समय पर राशन नहीं मिलता। मामला बढ़ा तो बिजावर विधायक राजेश शुक्ला के बेटे धनंजय के हस्तक्षेप के बाद अरविंद को तीन माह का राशन दिया गया और शिकायत बंद कराई गई। इस मामले में भास्कर ने जब सेल्समैन भरत राजपूत से संपर्क करने की कोशिश की गई, तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।