सूर्या के नो हैंडशेक से रो रहा पाक, ख्वाजा आसिफ को अब तक ऑपरेशन सिंदूर का खौफ

सूर्या के नो हैंडशेक से रो रहा पाक, ख्वाजा आसिफ को अब तक ऑपरेशन सिंदूर का खौफ


एशिया कप के एक रोमांचक मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को सात विकेट से हराकर एकतरफा जीत हासिल की. पाकिस्तान क्रिकेट टीम को मिली इस करारी हार ने ऑपरेशन सिंदूर से मिले उसके जख्मों को हरा कर दिया. इस मैच के बाद भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया. इंडियन टीम के इस कदम पर पाकिस्तान अब भी खूब रोना रो रहा है.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने इसे खेल भावना के खिलाफ बताया है. नकवी ने एक्स पर लिखा, ‘खेल में राजनीति को घसीटना खेल की आत्मा के खिलाफ है. आशा है कि भविष्य में सभी टीमें अपनी जीत को शालीनता से मनाएंगी.’ इसके बाद PCB ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) में शिकायत दर्ज कराई और मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट पर नियमों के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए उनकी एशिया कप से हटाने की मांग कर दी.

भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अपनी जीत को पहलगाम आतंकवादी हमले के पीड़ितों को समर्पित करते हुए इसे ‘अपने देश के लिए सही तोहफा’ बताया. उनके इस बयान ने विवाद को और हवा दे दी, जिसे कई लोगों ने खेल को राजनीति से जोड़ने का प्रयास माना. पूर्व पाकिस्तानी ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज ने एक्स पर केवल ‘खेल भावना’ लिखकर टूटे हुए दिल का इमोजी डाला, जबकि तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने टैपमैड प्लेटफॉर्म पर प्रसारित शो में कहा, ‘इस मैच को राजनीतिक न बनाएं, यह क्रिकेट का खेल है.’ अख्तर ने हाथ मिलाने की वकालत की और कहा कि वह अपने दुश्मनों के साथ भी हाथ मिलाएंगे. उन्होंने सूर्यकुमार के बयानों और पोस्ट-मैच समारोह को पसंद न करने की बात कही, और पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा के समारोह से दूर रहने को सही कदम बताया.

ख्वाजा आसिफ ने उगला जहर

डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तानी तेज गेंदबाज आमिर जमाल ने भी भारत पर खेल भावना की कमी का आरोप लगाया और कहा कि सूर्यकुमार का हाथ न मिलाना सरकार और बीसीसीआई के दबाव में लिया गया फैसला था, जो क्रिकेट का जवाब नहीं है. रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने भारत के इस कदम को शर्मनाक बताते हुए कहा कि ‘मई के संघर्ष में भारत की हुई हार और अंतरराष्ट्रीय अपमान को इस तरह के सस्ते नाटकों से नहीं मिटाया जा सकता.’ उन्होंने दावा किया कि पाकिस्तानी सेना ने छह भारतीय विमानों, जिसमें राफेल भी शामिल हैं, को मार गिराया था, और ये जख्म ऐसे कदमों से नहीं भर सकते.

पाकिस्तानी नेता का छलका दर्द

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के नेता और पूर्व सीनेटर फैसल जावेद खान ने एक्स पर लिखा कि भारत का खेल में राजनीति लाना शर्मनाक है और राज्य प्रसारक पीटीवी पर सूर्यकुमार के कथित ‘भारत-विरोधी बयानों’ को प्रसारित करने की निंदा की. इस्लामाबाद स्ट्रैटजिक स्टडीज इंस्टीट्यूट के इंडिया स्टडी सेंटर के निदेशक डॉ. खु़र्रम अब्बास ने यादव को ट्रोल करने और बीसीसीआई के दबाव में हाथ न मिलाने की बात कही, जो खेल भावना के खिलाफ है. उन्होंने ICC से हस्तक्षेप की मांग की.

इस विवाद ने सोशल मीडिया पर तीखी बहस छेड़ दी है, जहां कई भारतीय फैंस इसे राष्ट्रवाद का प्रतीक बता रहे हैं तो वहीं पाकिस्तानी लोग इसे खेल की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाला कदम करार द रहे हैं. फिलहाल, भारत सरकार और बीसीसीआई चुप्पी साधे हुए हैं, जबकि पाकिस्तान ने इसे असहिष्णुता का उदाहरण बताते हुए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शिकायत की है. यह विवाद न केवल क्रिकेट बल्कि दोनों देशों के रिश्तों पर भी असर डाल रहा है.



Source link