पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने इसे खेल भावना के खिलाफ बताया है. नकवी ने एक्स पर लिखा, ‘खेल में राजनीति को घसीटना खेल की आत्मा के खिलाफ है. आशा है कि भविष्य में सभी टीमें अपनी जीत को शालीनता से मनाएंगी.’ इसके बाद PCB ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) में शिकायत दर्ज कराई और मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट पर नियमों के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए उनकी एशिया कप से हटाने की मांग कर दी.
ख्वाजा आसिफ ने उगला जहर
डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तानी तेज गेंदबाज आमिर जमाल ने भी भारत पर खेल भावना की कमी का आरोप लगाया और कहा कि सूर्यकुमार का हाथ न मिलाना सरकार और बीसीसीआई के दबाव में लिया गया फैसला था, जो क्रिकेट का जवाब नहीं है. रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने भारत के इस कदम को शर्मनाक बताते हुए कहा कि ‘मई के संघर्ष में भारत की हुई हार और अंतरराष्ट्रीय अपमान को इस तरह के सस्ते नाटकों से नहीं मिटाया जा सकता.’ उन्होंने दावा किया कि पाकिस्तानी सेना ने छह भारतीय विमानों, जिसमें राफेल भी शामिल हैं, को मार गिराया था, और ये जख्म ऐसे कदमों से नहीं भर सकते.
पाकिस्तानी नेता का छलका दर्द
इस विवाद ने सोशल मीडिया पर तीखी बहस छेड़ दी है, जहां कई भारतीय फैंस इसे राष्ट्रवाद का प्रतीक बता रहे हैं तो वहीं पाकिस्तानी लोग इसे खेल की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाला कदम करार द रहे हैं. फिलहाल, भारत सरकार और बीसीसीआई चुप्पी साधे हुए हैं, जबकि पाकिस्तान ने इसे असहिष्णुता का उदाहरण बताते हुए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शिकायत की है. यह विवाद न केवल क्रिकेट बल्कि दोनों देशों के रिश्तों पर भी असर डाल रहा है.