12 लाख के लूशन दाना चोरी में चार आरोपी गिरफ्तार: सबलगढ़ पुलिस ने चोरी में इस्तेमाल कार और ट्रैक्टर-ट्रॉली बरामद की – Sabalgarh News

12 लाख के लूशन दाना चोरी में चार आरोपी गिरफ्तार:  सबलगढ़ पुलिस ने चोरी में इस्तेमाल कार और ट्रैक्टर-ट्रॉली बरामद की – Sabalgarh News


29 अगस्त की रात 10 बजे चोरों ने एस रोड स्थित गोदाम से 210 कट्टे लूशन दाना चुराया था। सबलगढ़ पुलिस ने 17 दिन के अंदर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

.

घटना में चोरों ने गोदाम को पीछे से तोड़कर प्रवेश किया और ट्रैक्टर-ट्रॉली से माल ले गए। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी। पुलिस ने बागचीनी चौखट्टा तक के सीसीटीवी फुटेज की जांच की। 31 अगस्त को मामला दर्ज किया गया।

पकड़े गए आरोपियों में रिंकू कुशवाहा और जितेंद्र कुशवाह प्रमुख हैं। रिंकू पर जौरा थाने में पहले से 9 गंभीर मामले दर्ज हैं। जितेंद्र पर भी 5 मामले दर्ज हैं। पुलिस ने चोरी में इस्तेमाल की गई कार और ट्रैक्टर-ट्रॉली भी बरामद की है। कुल 2,835 किलो लूशन बरामद किया गया है, जिसकी कीमत लगभग 12 लाख रुपए है।



Source link