BCCI अध्यक्ष का पाकिस्तान को जोरदार तमाचा, विवाद पर पहली बार तोड़ी चुप्पी

BCCI अध्यक्ष का पाकिस्तान को जोरदार तमाचा, विवाद पर पहली बार तोड़ी चुप्पी


Last Updated:

BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने भारत बनाम पाकिस्तान एशिया कप हैंडशेक विवाद पर कहा कि हमें जीत का जश्न मनाना चाहिए, सूर्यकुमार यादव ने निर्णय को सरकार और BCCI का बताया.

भारत पाकिस्तान एशिया कप विवाद पर बीसीसीआई ने तोड़ी चुप्पी
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आखिरकार भारत बनाम पाकिस्तान एशिया कप मुकाबले में हुए हैंडशेक विवाद पर चुप्पी तोड़ी, सचिव देवजीत सैकिया ने एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मुकाबले के बाद हुए विवाद पर बात करते हुए कहा कि हमें जीत का जश्न मनाना चाहिए ना कि बाहरी शोर में उलझन जाएं. रविवार को एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मैच के बाद हुई ड्रामा के कारण यह अभी भी चर्चा का विषय बना हुआ है. सूर्यकुमार यादव और उनकी टीम ने जीत के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया, जिससे PCB और एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के चेयर मोहसिन नकवी नाराज हो गए.

इस मुद्दे पर टिप्पणी करते हुए सैकिया ने सभी से आग्रह किया कि वे भारत की निर्णायक जीत का जश्न मनाएं और ‘तीसरे पक्ष’ या ‘शत्रुतापूर्ण देशों’ की टिप्पणियों पर ध्यान न दें. देवजीत सैकिया ने भारत बनाम पाकिस्तान एशिया कप मैच के बारे में कहा, “मैं केवल इतना कह सकता हूं कि भारत ने शानदार जीत हासिल की. यह भारतीय टीम के लिए एक जोरदार जीत थी. इससे ज्यादा कुछ नहीं. इससे कम कुछ नहीं. बस इतना ही. भारत ने मैच को बहुत आराम से जीता. हमें उस जीत का आनंद लेना चाहिए, बजाय उस शोर पर ध्यान देने के जो कुछ तीसरे पक्ष या शत्रुतापूर्ण देशों द्वारा उत्पन्न किया गया है.

सैकिया ने IANS को दुबई में भारत-पाकिस्तान एशिया कप मैच के बाद हुए विवाद के बारे में कहा, हमें इससे परेशान नहीं होना चाहिए. इसके बजाय, हमें अपने लड़कों की सराहना करनी चाहिए और उन पर गर्व महसूस करना चाहिए कि उन्होंने इतना अच्छा प्रदर्शन किया. हम उम्मीद करते हैं कि जीत का यह सिलसिला इस टूर्नामेंट के आखिरी मैच तक जारी रहेगा,”

भारत ने रविवार को पाकिस्तान को सात विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत हासिल की और सुपर फोर में जगह बनाई. मैच के बाद भारतीय खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम में लौट गए जबकि पाकिस्तानी खिलाड़ी हाथ मिलाने के लिए इंतजार कर रहे थे. यह निर्णय BCCI और भारतीय सरकार द्वारा लिया गया था, जैसा कि बाद में कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बताया.

“हमारी सरकार और BCCI – हम आज एकमत थे. बाकी, हमने एक निर्णय लिया. हम यहां केवल खेल खेलने आए थे. हमने उचित जवाब दिया है,” यादव ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा.

भारत एशिया कप के ग्रुप ए के अपने अंतिम मैच में 19 सितंबर को अबू धाबी के जायद क्रिकेट स्टेडियम में ओमान का सामना करेगा.

Viplove Kumar

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें

homecricket

BCCI अध्यक्ष का पाकिस्तान को जोरदार तमाचा, विवाद पर पहली बार तोड़ी चुप्पी



Source link