PCB ने ग्रुप स्टेज में भारत के खिलाफ मैच (जिसमें पुरुष टीम सात विकेट से हार गई) के मैच रेफरी पर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के आचार संहिता के खिलाफ जाने का आरोप लगाते हुए टूर्नामेंट से बाहर होने की धमकी दी थी. उन्होंने कहा कि एंडी पायक्रॉफ्ट ने भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव और पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा को टॉस के समय हाथ मिलाने से मना किया, जो क्रिकेट की भावना के खिलाफ था. रिपोर्टों में दावा किया गया है कि PCB ने ICC को बताया है कि अगर उन्होंने पायक्रॉफ्ट को एशिया कप से हटाने की उनकी मांग को नहीं माना, तो वे टूर्नामेंट में भाग नहीं लेंगे. अब, जब ICC ने उस मांग को अस्वीकार कर दिया है, तो ऐसा लगता है कि पाकिस्तान अब चुप ही बैठेगा बाहर होने का फैसला तो नहीं ले सकता.
PTI ने एक अधिकारी के हवाले से कहा, “क्या नकवी (मोहसिन नकवी, PCB अध्यक्ष) पाकिस्तान को 227 मिलियन अमेरिकी डॉलर के अनुमानित बजट में से लगभग 16 मिलियन अमेरिकी डॉलर खोने का जोखिम उठा सकते हैं? यह वार्षिक PCB राजस्व का लगभग सात प्रतिशत होगा. उनके लिए यह बहुत जोखिम भरा होगा. लेकिन फिर भी, पाकिस्तान के एक महत्वपूर्ण मंत्री के रूप में, उन्हें अपने देशवासियों के सामने अपनी प्रतिष्ठा बनाए रखने की भी आवश्यकता है.”
तो, फिलहाल, पायक्रॉफ्ट बुधवार को UAE के खिलाफ पाकिस्तान के खेल में अंपायरिंग करने की संभावना है.