Last Updated:
Katni News: कटनी में कांग्रेसियों ने अनोखा प्रदर्शन किया, जो अब चर्चा का विषय बना हुआ है. इस प्रदर्शन का वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है.
कटनी में कांग्रेस आईटी सेल के प्रदेश सचिव राघवेंद्र सिंह ने बड़वारा तहसील में एक अनोखा प्रदर्शन किया. जन समस्याओं से जुड़ा ज्ञापन सौंपने के दौरान तहसीलदार ऋषि गौतम के साथ उनकी तीखी कहासुनी हो गई. नाराज राघवेंद्र ने कार्यकर्ताओं के साथ तहसीलदार के खिलाफ नारेबाजी की और विरोधस्वरूप एक कुत्ते को समस्याएं सुनाकर उसे ही ज्ञापन सौंप दिया. यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई है.
राघवेंद्र सिंह ने आरोप लगाया कि तहसीलदार जनता के हित में काम नहीं कर रहे, बल्कि सत्तारूढ़ भाजपा के लिए काम कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि क्षेत्र में बिजली आपूर्ति की बदहाल स्थिति, किसानों को समय पर खाद न मिलना और बड़वारा अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मचारियों की कमी जैसे गंभीर मुद्दों को लेकर वे ज्ञापन सौंपने आए थे. राघवेंद्र के अनुसार, तहसीलदार ने उन्हें भाजपा विरोधी नारे लगाने से रोका, जिसके बाद विवाद बढ़ गया. उन्होंने कहा, “हम जनता की समस्याओं को उठा रहे थे, लेकिन अधिकारियों का रवैया जनविरोधी है.”
वहीं, बड़वारा तहसीलदार ऋषि गौतम ने इन आरोपों को खारिज किया. उन्होंने कहा, “तहसील परिसर में नारेबाजी न करने की सलाह दी गई थी. मैं ज्ञापन लेने के लिए मौजूद था, लेकिन राघवेंद्र बिना ज्ञापन सौंपे चले गए. किसी पार्टी विशेष के नारे रोकने का आरोप निराधार है.”
वीडियो हो रहा वायरल
यह अनोखा प्रदर्शन, जिसमें कुत्ते को ज्ञापन सौंपा गया, सोशल मीडिया और स्थानीय स्तर पर चर्चा का केंद्र बना हुआ है. कांग्रेस के इस कदम ने प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के बीच तनाव को और उजागर कर दिया है. इसका वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है.
एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय. प्रिंट मीडिया से शुरुआत. साल 2023 से न्यूज 18 हिंदी के साथ डिजिटल सफर की शुरुआत. न्यूज 18 के पहले दैनिक जागरण, अमर उजाला में रिपोर्टिंग और डेस्क पर कार्य का अनुभव. म…और पढ़ें
एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय. प्रिंट मीडिया से शुरुआत. साल 2023 से न्यूज 18 हिंदी के साथ डिजिटल सफर की शुरुआत. न्यूज 18 के पहले दैनिक जागरण, अमर उजाला में रिपोर्टिंग और डेस्क पर कार्य का अनुभव. म… और पढ़ें