उमरिया की चंदिया पुलिस ने दुब्बार के जंगल में जुआ फड़ पर दबिश देकर तीन जुआरियों को गिरफ्तार किया है। मंगलवार देर रात कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मौके से नकदी, मोबाइल फोन और चार बाइक जब्त की हैं।
.
दरअसल, पुलिस को मंगलवार को जुआ खेले जाने की सूचना मिली थी। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की। इस दौरान जुआ खेलते हुए तीन आरोपियों को पकड़ा गया।
15 हजार रुपए, मोबाइल फोन बरामद
पुलिस ने गिरफ्तार जुआरियों के पास से 15,245 रुपए नकद, तीन मोबाइल फोन और चार मोटरसाइकिलें जब्त की हैं। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान कटनी जिले के बड़वारा निवासी हरिप्रसाद पांडे, खरहटा थाना बड़वारा, कटनी निवासी संजीव कुमार सोनी (50)और चंदिया निवासी राजेश कुमार (54) के रूप में हुई है।
चंदिया थाना प्रभारी ज्योति शुक्ला ने बुधवार को बताया कि पुलिस ने जुआ फड़ पर कार्रवाई की है। तीनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।