उमरिया में दुब्बार के जंगल से तीन जुआरी गिरफ्तार: चंदिया पुलिस ने नकदी, मोबाइल फोन और चार बाइक की जब्त – Umaria News

उमरिया में दुब्बार के जंगल से तीन जुआरी गिरफ्तार:  चंदिया पुलिस ने नकदी, मोबाइल फोन और चार बाइक की जब्त – Umaria News



उमरिया की चंदिया पुलिस ने दुब्बार के जंगल में जुआ फड़ पर दबिश देकर तीन जुआरियों को गिरफ्तार किया है। मंगलवार देर रात कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मौके से नकदी, मोबाइल फोन और चार बाइक जब्त की हैं।

.

दरअसल, पुलिस को मंगलवार को जुआ खेले जाने की सूचना मिली थी। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की। इस दौरान जुआ खेलते हुए तीन आरोपियों को पकड़ा गया।

15 हजार रुपए, मोबाइल फोन बरामद

पुलिस ने गिरफ्तार जुआरियों के पास से 15,245 रुपए नकद, तीन मोबाइल फोन और चार मोटरसाइकिलें जब्त की हैं। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान कटनी जिले के बड़वारा निवासी हरिप्रसाद पांडे, खरहटा थाना बड़वारा, कटनी निवासी संजीव कुमार सोनी (50)और चंदिया निवासी राजेश कुमार (54) के रूप में हुई है।

चंदिया थाना प्रभारी ज्योति शुक्ला ने बुधवार को बताया कि पुलिस ने जुआ फड़ पर कार्रवाई की है। तीनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।



Source link