एशिया कप के बीच में चक्रवर्ती के लिए खुशखबरी, ये मुकाम हासिल करने वाले तीसरे

एशिया कप के बीच में चक्रवर्ती के लिए खुशखबरी, ये मुकाम हासिल करने वाले तीसरे


Last Updated:

ICC T20 Rankings: जसप्रीत बुमराह और रवि बिश्नोई के बाद वरुण चक्रवर्ती ICC T20I गेंदबाजी रैंकिंग में टॉप पर पहुंचने वाले सिर्फ तीसरे भारतीय गेंदबाज हैं.

एशिया कप के बीच में चक्रवर्ती के लिए खुशखबरी, मुकाम हासिल करने वाले तीसरेवरुण चक्रवर्ती
दुबई: स्पिनर वरूण चक्रवर्ती पहली बार गेंदबाजों की आईसीसी टी-20 रैंकिंग में टॉप पर पहुंचे हैं.  यह मुकाम हासिल करने वाले वह तीसरे भारतीय बने हैं. चक्रवर्ती से पहले जसप्रीत बुमराह और रवि बिश्नोई पहले पायदान पर रह चुके हैं.

चक्रवर्ती ने न्यूजीलैंड के जैकब डफी को पछाड़कर पहला स्थान हासिल किया. आईसीसी ने एक बयान में कहा:

भारतीय स्पिनर वरूण चक्रवर्ती को 2025 में लगातार अच्छे प्रदर्शन का ईनाम मिला है और वह आईसीसी पुरूष टी-20 खिलाड़ियों की रैंकिंग में नंबर एक पर काबिज हो गए हैं.

वरुण चक्रवर्ती
वरूण चक्रवर्ती पिछले 12 महीनों में भारत की T20I टीम का एक अहम हिस्सा बन गए हैं. ICC के अनुसार 34 वर्षीय इस गेंदबाज ने लगातार दमदार प्रदर्शन के बूते अपनी अलग पहचान बनाई है.

गौतम गंभीर के टीम के हेड कोच बनने के बाद से ही इस मिस्ट्री स्पिनर को लगातार मौके मिल रहे हैं और वह खुद को साबित भी कर रहा है. कोलकाता नाइटराइडर्स के इस खिलाड़ी ने लगभग हर सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है. यूएई में भारत के 2021 टी-20 विश्व कप अभियान के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद वरुण को टीम से बाहर कर दिया गया था, लेकिन टीम में अपनी दूसरी पारी में उन्हें जबरदस्त सफलता मिली है.

ICC ने मान ली पाकिस्तान की बात, भारत को करारा झटका, सांप मर गया-लाठी भी नहीं टूटी

वरुण का शानदार 2025
साल 2025 वरुण के लिए अब तक एक शानदार रहा है. साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20I सीरीज में उन्होंने 14 विकेट लिए, जिससे चैंपियंस ट्रॉफी से पहले मेजबान टीम को इंग्लैंड को हराने में मदद मिली. वह एशिया कप में भी अच्छी फॉर्म में दिखे, जहां उन्होंने यूएई और पाकिस्तान के खिलाफ दो-दो मैचों में दो विकेट लिए हैं.

किस पोजिशन पर कौन?
टी-20 रैंकिंग में जैकब डफी दूसरी पोजिशन पर खिसक चुका है जबकि वेस्टइंडीज के स्पिनर अकील हुसैन तीसरी पोजिशन पर बने हुए हैं. ऑस्ट्रेलिया के एडम जम्पा और इंग्लैंड के आदिल राशिद क्रमशः चौथे और पांचवें स्थान पर हैं.

Anshul Talmale

फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया…और पढ़ें

फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया… और पढ़ें

homecricket

एशिया कप के बीच में चक्रवर्ती के लिए खुशखबरी, मुकाम हासिल करने वाले तीसरे



Source link