सतना जिले की मझगवां तहसील के भियामाऊ ग्राम पंचायत के खेरवा गांव में चल रहे क्रेशर को लेकर उठे विवाद को शांत करने के लिए प्रशासन सामने आया है। ग्रामीणों और किसानों के विरोध के बाद मंगलवार को जांच टीम मौके पर पहुंची।
.
12 फीट ऊंची बाउंड्री वॉल बनाने के निर्देश खनिज अधिकारी एच.पी. सिंह और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के वैज्ञानिक जी.के. बैगा ने ग्रामीणों के साथ मिलकर पंचनामा तैयार किया। अधिकारियों ने क्रेशर प्रबंधन को 12 फीट ऊंची बाउंड्री वॉल बनाने के निर्देश दिए, ताकि धूल और प्रदूषण का असर आसपास की बस्तियों तक न पहुंचे। इसके अलावा कंपनी को ग्रामीणों की पेयजल समस्या दूर करने के लिए दो बोर खुदवाने और सुरक्षा के लिए खदान क्षेत्र में तार फेंसिंग लगाने को भी कहा गया।
ग्रामीणों ने बताया कि क्रेशर से उड़ने वाली धूल और तेज आवाज से उनकी खेती और स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है। वहीं, पेयजल की कमी भी बड़ी समस्या बनी हुई है। शुक्रवार रात को ग्रामीणों ने सांसद गणेश सिंह को रोककर अपनी परेशानियां बताई थीं, जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया।
अधिकारियों ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि उनकी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से किया जाएगा। साथ ही चेतावनी दी कि अगर क्रेशर प्रबंधन ने नियमों का पालन नहीं किया तो उसे बंद कर दिया जाएगा।