चैंपियंस लीग में एमबाप्पे के कमाल से रीयाल मैड्रिड ने मार्सिले को 2-1 से हराया

चैंपियंस लीग में एमबाप्पे के कमाल से रीयाल मैड्रिड ने मार्सिले को 2-1 से हराया


Last Updated:

Champions League: काइलिन एमबाप्पे के दो पेनल्टी गोल से रीयाल मैड्रिड ने मार्सिले को 2-1 हराया और चैंपियन्स लीग में 200 जीत हासिल की. टोटेनहैम, काराबेग, आर्सेनल, यूनियन सेंट गिलोइसो भी जीते.

चैंपियंस लीग में एमबाप्पे के कमाल से रीयाल मैड्रिड ने मार्सिले को 2-1 से हरायाकाइलिन एमबाप्पे
मैड्रिड: काइलिन एमबाप्पे ने पेनल्टी पर दो गोल दागे, जिससे 10 खिलाड़ियों के साथ खेल रहे रीयाल मैड्रिड ने पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए चैंपियन्स लीग फुटबॉल के पहले दिन मार्सिले को 2-1 से हराया.

इस जीत का मतलब है कि 15 बार का चैंपियन मैड्रिड 1990 के दशक की शुरुआत में प्रतियोगिता को नए सिरे से पेश किए जाने के बाद 200 जीत तक पहुंचने वाली पहली टीम बन गई.

मैड्रिड के पूर्व खिलाड़ी जाबी अलोंसो ने इसके साथ क्लब के कोच के रूप में अपने चैंपियंस लीग पदार्पण में जीत के साथ आगाज किया.

टिमोथी वीह ने शुरुआत में ही मार्सिले को बढ़त दिला दी, लेकिन एमबाप्पे ने 29वें और 81वें मिनट में पेनल्टी पर गोल करके अपनी टीम को जीत दिला दी. एमबाप्पे के अब मैड्रिड के लिए 64 मैच में 50 गोल हो गए हैं.

टोटेनहैम ने गोलकीपर लुईज जूनियर के आत्मघाती गोल से विलारीयाल को 1-0 से हराया. तूरिन में बोरूसिया डोर्टमंड और यूवेंटस ने 4-4 से ड्रॉ खेला जबकि काराबेग ने दो गोल से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए बेनफिका को 3-2 से हराया.

आर्सेनल ने एथलेटिक बिलबाओ को 2-0 से हराया जबकि टूर्नामेंट में पदार्पण कर रहे बेल्जियम के यूनियन सेंट गिलोइसो ने पीएसवी आइंडहोवेन को 3-1 से शिकस्त दी.

Anshul Talmale

फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया…और पढ़ें

फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया… और पढ़ें

homesports

चैंपियंस लीग में एमबाप्पे के कमाल से रीयाल मैड्रिड ने मार्सिले को 2-1 से हराया



Source link