जबलपुर में आज शाम और कल सुबह नहीं आएगा पानी: 27 इलाकों में जलापूर्ति बंद, रमनगरा से गंगानगर टैंक तक पाइप लाइन जोड़ी जा रही – Jabalpur News

जबलपुर में आज शाम और कल सुबह नहीं आएगा पानी:  27 इलाकों में जलापूर्ति बंद, रमनगरा से गंगानगर टैंक तक पाइप लाइन जोड़ी जा रही – Jabalpur News



रम नगरा जल शोधन संयंत्र से गंगानगर के टैंक तक पाइप लाइन जोड़े जाने के कारण जबलपुर शहर के कई इलाकों में 17 सितंबर की शाम और 18 सितंबर की सुबह जलापूर्ति नहीं होगी। महापौर जगत बहादुर सिंह, जल प्रभारी दामोदर सोनी और निगम आयुक्त रामप्रकाश अहिरवार ने नागरिक

.

नर्मदा जल प्रदाय योजना के तहत 120 एमएलडी (मेगा लीटर प्रतिदिन) पानी देने के लिए रम नगरा जल शोधन संयंत्र से 1000 एमएम व्यास की राइजिंग मेन पाइप लाइन को गंगानगर में बने नए टैंक से जोड़ा जा रहा है। कार्यपालन यंत्री कमलेश श्रीवास्तव ने बताया कि यह काम बहुत जरूरी है, इसलिए लोगों को कुछ समय के लिए असुविधा हो सकती है।

प्रभावित होने वाले क्षेत्र

पाइप लाइन जोड़े जाने की वजह से कई टंकियों से पानी की सप्लाई नहीं हो पाएगी। जिससे बिड़ला धर्मशाला, मेडिकल, त्रिपुरी, गुलौआ, राइट टाउन, रामेश्वरम, मनमोहन नगर, लक्ष्मीपुर, कोतवाली, मोतीनाला, आनंद नगर, लेमा गार्डन, सर्वोदय नगर, मदन टेरेसा, बेदी नगर, मिल्क स्कीम, किलकारी गार्डन, न्यू शोभापुर और राजीव नगर आदि इलाके प्रभावित होंगे। इसके अलावा, अमृत योजना के तहत आने वाले कोंगवा, करमेता, शिव नगर, अमखेरा, रवींद्र नगर, सुहागी, खैरी और देवताल आदि क्षेत्रों में भी जलापूर्ति नहीं होगी।



Source link