प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर ‘सेवा पखवाड़ा’ का आयोजन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत जबलपुर में रक्तदान महादान का आयोजन किया जा रहा है। जिले के 13 विभिन्न स्थानों पर आयोजित इन शिविरों में हजारों लोगों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।
.
इन शिविरों में पहली बार रक्तदान करने वाले युवाओं का उत्साह देखने लायक था। कई प्रशासनिक अधिकारियों, पुलिसकर्मियों और कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने भी अभियान में योगदान दिया। विक्टोरिया अस्पताल इस अभियान का एक प्रमुख केंद्र रहा, जहां विशेषकर महिला कॉलेज की छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इनमें मुस्लिम समुदाय की छात्राएं भी शामिल थीं, जिन्होंने रक्तदान किया।
रक्तदान करने के बाद प्रमाण पत्र देते हुए।
शिक्षकों ने बताया रक्तदान का महत्व
हितकारिणी महाविद्यालय की छात्रा स्वाति पटेल ने बताया कि उन्हें पहले रक्तदान के बारे में अधिक जानकारी नहीं थी। जब मेरे शिक्षकों ने इसके महत्व के बारे में बताया, तो मैंने रक्तदान करने का फैसला किया। अगर मेरे खून से किसी की जान बचती है, तो यह मेरे लिए बहुत बड़ी बात होगी।

रक्तदान करने पहुंचे फस्ट और सेकंड ईयर के स्टूडेंट।
जबलपुर कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने अभियान की सफलता पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि अब तक 1000 यूनिट से अधिक रक्तदान हो चुका है। कलेक्टर ने कहा हमने 5000 यूनिट का लक्ष्य रखा था और जिस तरह से युवा आगे आ रहे हैं, उससे हमें उम्मीद है कि यह लक्ष्य भी पूरा हो जाएगा। कॉलेज के फर्स्ट ईयर और सेकंड ईयर के छात्र भी बड़ी संख्या में रक्तदान कर रहे हैं, जिनमें कई पहली बार रक्तदान कर रहे हैं।