प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर भारतीय जनता पार्टी ने जिले में ‘सेवा पखवाड़ा’ की शुरुआत की। 17 सितंबर को इसकी शुरुआत जिले के सभी 9 सामुदायिक भवनों में आयोजित रक्तदान शिविरों से हुई, जहां सैकड़ों यूनिट रक्त एकत्र किया गया।
.
रक्तदान शिविरों में उमड़ी भीड़
भाजपा जिलाध्यक्ष रायसिंह सेंधव के नेतृत्व में आयोजित इन शिविरों में बड़ी संख्या में युवाओं और नागरिकों ने भाग लिया। रक्तदान के बाद भैंसोला में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लाइव प्रसारण दिखाया गया, जिसे सुनने और देखने के लिए ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे।
स्वच्छता अभियान और ‘नमो उद्यान’ का शुभारंभ
सेवा पखवाड़े के तहत जिले के सभी ग्राम पंचायतों, नगर पंचायतों और नगर निगम क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान भी चलाया गया। इसी कड़ी में वार्ड क्रमांक 25, पंचशील नगर में ‘नमो उद्यान’ की शुरुआत की गई, जहां पौधारोपण कर हरियाली और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।
सामाजिक सेवा से जुड़े अन्य कार्यक्रम भी हुए
सेवा पखवाड़े के तहत जिले भर में पौधारोपण, फल वितरण और कान की मशीनों का वितरण जैसे सामाजिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। इन आयोजनों में स्थानीय लोगों, समाजसेवियों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने सक्रिय भागीदारी की।
2 अक्टूबर तक चलेगा सेवा पखवाड़ा
यह सेवा पखवाड़ा गांधी जयंती यानी 2 अक्टूबर तक चलेगा। इस दौरान स्वास्थ्य, स्वच्छता और जनकल्याण से जुड़े कई अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
यह रहे उपस्थित
इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष बहादुर मुकाती, राजीव खंडेलवाल, जिला महामंत्री राजेश यादव, विजय सिंह पवार, ओम जोशी, पूर्व विधायक सुरेंद्र वर्मा, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष राम सोनी, पार्षद मनीष सेन, धर्मेंद्र सिंह बैस, जुगनू गोस्वामी, सुरेंद्र गायकवाड़ सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।