मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के आष्टा शहर में पार्वती नदी के पुल से अचानक एक लड़की ने छलांग लगा दी. मौके पर हड़कंप मच गया. एक युवक उसे बचाने के लिए नदी में कूदा और उसे किनारे ले आया. लड़की से बातचीत में पता चला कि प्रेम-प्रसंग के चलते उसने जान देने की नीयत से नदी में छलांग लगाई थी. घटना के बाद परिजन भी पार्वती नदी के पुल पर पहुंच गए और अपनी बेटी को घर लेकर रवाना हो गए.
न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।