अशोकनगर जिले की चंदेरी पुलिस ने बलात्कार के एक मामले में लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले से की गई है।
.
पुलिस के अनुसार, आरोपी विजय अहिरवार (34) के खिलाफ 23 दिसंबर 2024 को बलात्कार का मामला दर्ज किया गया था। घटना के बाद से ही वह फरार था और पुलिस उसकी तलाश में लगातार दबिश दे रही थी, लेकिन वह हर बार बच निकलता था।
उत्तरप्रदेश के ललितपुर से पकड़ा
थाना प्रभारी मनीष जादौन ने बताया कि आरोपी को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सोमवार रात ललितपुर से गिरफ्तार किया गया। इसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
इस कार्रवाई के दौरान थाना प्रभारी मनीष जादौन के साथ एसआई जूली रघुवंशी, आरक्षक योगेंद्र रघुवंशी, आनंद और संतोष त्यागी शामिल रहे। इसी दौरान पुलिस ने एक अन्य मामले में स्थायी वारंटी आरोपी अखिलेश सिंह को भी गिरफ्तार किया है।