Last Updated:
Ban vs Afg, Asia Cup Highlights: बांग्लादेश ने तंजीद हसन की फिफ्टी और मुस्ताफिजुर रहमान की शानदार गेंदबाजी के दम पर अफगानिस्तान को 8 रन से हराया, सुपर 4 की उम्मीदें बरकरार, अफगानिस्तान का सफर मुश्किल हुआ.
अफगानिस्तान की टीम लक्ष्य का पीछा करने उतरी और पहली बॉल पर उनको सेदिकुल्लाह अटल के रूप में बड़ा झटका लगा. इसके बाद इब्राहिम जादरान 5 रन से स्कोर पर अपना विकेट गंवा बैठे. फिर गुलबदीन नइब 16 रन बनाकर आउट हुए और मोहम्मद नबी भी 15 रन बनाकर टीम को मुश्किल में छोड़ चलते बने. रहमानुल्लाह गुरबाज ने 35 रन की पारी खेल टीम को मैच में बनाए रखा. पिछले मैच के हीरो अजमतुल्लाह उमरजई ने तेज तर्रार 16 बॉल पर 30 रन बना डाले. बड़े शॉट की लालच में वो तस्कीन अहमद के शिकार हो गए.
तंजीद की फिफ्टी
बांग्लादेश के लिए करो या मरो मुकाबले में तंजीद हसन तमीम शानदार बल्लेबाजी कर टीम के लिए जीत का मौका बनाया. सैफ हसन के साथ मिलकर उन्होंने पहले विकेट के लिए 63 रन की साझेदारी निभाकर टीम को ठोक शुरुआत दिलाई. सैफ 30 रन बनाकर आउट हुए लेकिन तंजीद ने 28 बॉल पर 4 चौके और 3 छक्के से अपनी फिफ्टी पूरी की. उनके आउट होने के बाद तौहीद हृदॉय ने संभाला लेकिन 26 रन बनाकर वो भी आउट हो गए. आखिर में जाकिर अली और नुरुल हसन टीम को 154 रन के स्कोर तक पहुंचाया.
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें