भारत के प्लेइंग इलेवन में होगा बड़ा बदलाव, बुमराह को बिठाया जा सकता है बाहर

भारत के प्लेइंग इलेवन में होगा बड़ा बदलाव, बुमराह को बिठाया जा सकता है बाहर


Last Updated:

भारत एशिया कप में ओमान से आखिरी लीग मैच खेलेगा, जसप्रीत बुमराह को आराम मिल सकता है. अर्शदीप सिंह या हर्षित राणा को मौका मिल सकता है. टीम सुपर 4 में पहुंच चुकी है.

जसप्रीत बुमराह को ओमान के खिलाफ मिल सकता है आराम
दुबई. भारतीय टीम को एशिया कप के अपने आखिरी लीग मैच में ओमान के साथ खेलना है. भारत पहले ही सुपर 4 में जगह बना चुका है ऐसे में  टीम मैनेजमेंट बेंच पर बैठे खिलाड़ियों को मौका दे सकती है. कोच गौतम गंभीर और कप्तान सूर्यकुमार यादव शुक्रवार को ओमान के खिलाफ होने वाले मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में जसप्रीत बुमराह को आराम देने के अलावा कोई और बदलाव करने से बचना चाहेगा.

भारत सुपर चार में 21, 24 और 26 सितंबर को अपने मैच खेलेगा, इसके बाद 28 सितंबर को फाइनल होगा. ऐसे में टूर्नामेंट की प्रबल दावेदार यह टीम अगर खिताबी मुकाबले के लिए क्वालीफाई करती है तो उसे सात दिनों में चार मैच खेलने पड़ सकते हैं. टीम मैनेजमेंट अपने प्रमुख तेज गेंदबाज को आगे के चुनौतीपूर्ण दौर के लिए तरोताजा रखने के महत्व को समझता है.



Source link