Last Updated:
भारत एशिया कप में ओमान से आखिरी लीग मैच खेलेगा, जसप्रीत बुमराह को आराम मिल सकता है. अर्शदीप सिंह या हर्षित राणा को मौका मिल सकता है. टीम सुपर 4 में पहुंच चुकी है.
भारत सुपर चार में 21, 24 और 26 सितंबर को अपने मैच खेलेगा, इसके बाद 28 सितंबर को फाइनल होगा. ऐसे में टूर्नामेंट की प्रबल दावेदार यह टीम अगर खिताबी मुकाबले के लिए क्वालीफाई करती है तो उसे सात दिनों में चार मैच खेलने पड़ सकते हैं. टीम मैनेजमेंट अपने प्रमुख तेज गेंदबाज को आगे के चुनौतीपूर्ण दौर के लिए तरोताजा रखने के महत्व को समझता है.
Consecutive POTMs 😎
Fielding on point ✅
Recognising captain’s knock 😃