लोगों को कुचलते दौड़ रहे ट्रक को कॉन्स्टेबल ने रोका: इंदौर में चलते ट्रक पर चढ़ने की कोशिश की, ट्रक में आने से भी बचे; अब सीएम करेंगे सम्मानित – Indore News

लोगों को कुचलते दौड़ रहे ट्रक को कॉन्स्टेबल ने रोका:  इंदौर में चलते ट्रक पर चढ़ने की कोशिश की, ट्रक में आने से भी बचे; अब सीएम करेंगे सम्मानित – Indore News


इंदौर के एयरपोर्ट रोड पर हुए ट्रक हादसे ने पूरे शहर को दहला दिया। टक्कर मारते हुए दौड़ रहे ट्रक को रोकने के लिए ट्रैफिक पुलिस कॉन्स्टेबल सहित कुछ राहगीरों ने अपनी जान की बाजी तक लगा दी। ट्रैफिक कॉन्स्टेबल ने करीब आधा किलोमीटर तक एक राहगीर को बाइक पर

.

ट्रैफिक पुलिस के कॉन्स्टेबल पंकज यादव सोमवार को रामचंद्र नगर चौराहे पर अपने अन्य पुलिस साथियों के साथ ड्यूटी कर रहे थे। तभी कालानी नगर चौराहे की तरफ से एक ट्रक कई लोगों को टक्कर मारते हुए रामचंद्र नगर चौराहे के पास पहुंचा।

ट्रक ने चौराहे से पहले ही कुछ लोगों को टक्कर मारी और आगे बढ़ने लगा। हादसा देखकर सभी चौंक गए। जैसे ही ट्रक आगे बढ़ा, उसने एक बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया। बाइक और व्यक्ति ट्रक के नीचे फंस गए और ट्रक उन्हें घसीटता हुआ आगे ले जाने लगा।

पंकज ने तुरंत एक बाइक सवार को रोका और ट्रक को रोकने के लिए उसके पीछे लग गए। उन्होंने आसपास चल रहे अन्य बाइक सवारों से कहा कि आगे से लोगों को हटने के लिए कहें। वे खुद भी चिल्लाकर लोगों को ट्रक से दूर हटने और ट्रक का ब्रेक फेल होने की जानकारी देते रहे। घटना की जानकारी पुलिस के वायरलेस सेट पर भी दी गई, जिसके बाद बड़ा गणपति पर तैनात पुलिस जवानों ने चौराहे को खाली करना शुरू कर दिया।

तेज रफ्तार ट्रक ने कई लोगों को टक्कर मार दी थी।

चलते ट्रक पर चढ़ने की कोशिश

ट्रक चालक कई बार चिल्लाने के बाद भी पंकज की आवाज सुनकर नहीं रुका तो पंकज ने चलते ट्रक पर चढ़ने की कोशिश की। उन्होंने बाइक सवार को ट्रक के साथ चलने को कहा। इस बीच वह चलते ट्रक पर कंडक्टर साइड से चढ़ने का प्रयास करने लगे, लेकिन सफल नहीं हो पाए।

इसके बावजूद उन्होंने ट्रक का पीछा नहीं छोड़ा। पीलियाखाल के पास ट्रक उन पर भी चढ़ सकता था, लेकिन वे बच गए। उन्होंने ट्रक पर पत्थर भी मारा, जिसके बाद ड्राइवर थोड़ा होश में आया और ट्रक धीमा किया। ट्रक धीमा होते ही पंकज बाइक से नीचे उतरे और दोबारा ट्रक पर चढ़ने का प्रयास किया, मगर कंडक्टर साइड से चढ़ नहीं पाए। इसके बाद वे ड्राइवर साइड पहुंचे और गेट खोलकर सबसे पहले ट्रक की चाबी निकाल दी। इससे ट्रक बड़ा गणपति चौराहे के पास ही रुक गया।

रामचंद्र नगर चौराहे पर ड्यूटी करते पुलिस कॉन्स्टेबल पंकज यादव।

रामचंद्र नगर चौराहे पर ड्यूटी करते पुलिस कॉन्स्टेबल पंकज यादव।

पहले ट्रक से निकल रही थीं चिंगारियां, फिर लग गई आग

ट्रक के अगले पहिए में बाइक और एक व्यक्ति फंसा हुआ था। रोड पर बाइक घसीटते हुए जाने से इस हिस्से से पहले चिंगारियां निकलने लगीं। इसके बाद उसी हिस्से में आग लग गई। देखते ही देखते आग बढ़ती चली गई। ट्रक रुकने के बाद पंकज ने ड्राइवर को नीचे उतारा और फिर ट्रक में फंसे व्यक्ति को निकालने की कोशिश में जुट गए।

थोड़ी ही देर में वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। ट्रक के अगले हिस्से में आग तेजी से बढ़ रही थी। इसी बीच एक राहगीर मदद के लिए आगे आया। जैसे-तैसे ट्रक में फंसे व्यक्ति को बाहर निकाला गया। उस समय व्यक्ति के कपड़ों में आग लगी हुई थी, जिसे पंकज ने अपनी जैकेट से बुझाने का प्रयास किया। बाद में पता चला कि ट्रक में फंसे व्यक्ति आईडीए में कार्यरत कैलाश जोशी थे।

बड़ा गणपति चौराहे के पास ट्रक के नीचे जलती बाइक और बाइक सवार।

बड़ा गणपति चौराहे के पास ट्रक के नीचे जलती बाइक और बाइक सवार।

साथी पुलिस जवान भी मदद को आगे आए

पंकज के साथ मौजूद पुलिस जवान भी उनके पीछे-पीछे बाइक से आते रहे और लोगों को ट्रक से दूर रहने की चेतावनी देते हुए चिल्ला रहे थे। पंकज यादव के साथ रामचंद्र नगर चौराहे पर ड्यूटी पर एएसआई राजेंद्र सिंह सिसौदिया, हेड कॉन्स्टेबल रामनरेश, कॉन्स्टेबल भूपेंद्र चौरे सहित अन्य जवान भी थे।

जैसे ही ट्रक रामचंद्र नगर से आगे बड़ा गणपति की ओर बढ़ा, वहां मौजूद ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने तत्काल वायरलेस पर बड़ा गणपति चौराहा खाली करने की सूचना दी। इधर, ट्रैफिक कॉन्स्टेबल ने अपील की है कि ऐसी घटनाओं के दौरान लोग मदद के लिए आगे आएं, क्योंकि कई लोग केवल घटना का वीडियो बनाने में लगे रहे।

बाइक सवार को लोगों की मदद से बाहर निकाला गया।

बाइक सवार को लोगों की मदद से बाहर निकाला गया।

ट्रक के साथ भागते नजर आए कॉन्स्टेबल

पंकज यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह जलते हुए ट्रक के साथ भागते नजर आ रहे हैं और ट्रक का गेट खोलकर उसे रोकने की कोशिश कर रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

ट्रक के नीचे बाइक समेत एक व्यक्ति फंसा हुआ था, जिसके कारण अचानक ट्रक के अगले हिस्से में आग लग गई। आग लगने से ट्रक के नीचे फंसा व्यक्ति भी बुरी तरह झुलस गया। उसे जलता देख कॉन्स्टेबल सहित कुछ लोगों ने हिम्मत दिखाई और जलते हुए व्यक्ति को ट्रक के नीचे से खींचकर बाहर निकाला और आग बुझाने का प्रयास किया। इस दौरान कई लोग केवल तमाशबीन बने घटना का वीडियो बनाते रहे।

मदद करने वाले होंगे सम्मानित

मंगलवार को सीएम डॉ. मोहन यादव घायलों को देखने इंदौर पहुंचे। यहां उन्होंने अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती घायलों से मुलाकात की। इधर, सीएम ने कहा कि कॉन्स्टेबल पंकज यादव और ऑटो रिक्शा चालक अनिल पिता लालसिंह कोठारे सहित अन्य लोगों को अच्छे कार्य के लिए सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) को घटना की विस्तृत जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

घायल अनिल कोठारे, गीतांजली अस्पताल में भर्ती हैं।

घायल अनिल कोठारे, गीतांजली अस्पताल में भर्ती हैं।

राजबाड़ा की तरफ परिवार को लेकर जा रहे थे

ऑटो रिक्शा चालक अनिल कोठारे ने बताया कि सीएम उनसे मिलने आए थे। उन्होंने कहा कि सीएम ने इलाज का खर्च उठाने और हुए नुकसान के लिए एक लाख रुपए देने की बात कही है। जिन लोगों की मैंने जान बचाई और जिन्हें बाहर निकाला, उसके लिए मुझे 26 जनवरी को पुरस्कृत किया जाएगा।

घायल अशोक गोपलानी ने बताया कि वे छोटा बाणगंगा से राजबाड़ा जाने के लिए पत्नी कोमल, बेटी और नाती के साथ अनिल कोठारे की रिक्शा में बैठे थे। रामचंद्र नगर चौराहे पर सिग्नल पर ऑटो खड़ी थी, तभी पीछे से ट्रक आकर टक्कर मारते हुए आगे निकल गया। हम ऑटो में फंस गए थे। मेरी बेटी और नाती को रिक्शा ड्राइवर ने गेट तोड़कर बाहर निकाला। हमें पब्लिक ने बाहर निकाला और अस्पताल भेजा।



Source link