वरुण चक्रवर्ती पहली बार टी-20 रैंकिंग में नंबर-1 बॉलर बने: इस फॉर्मेट में टॉप पर पहुंचने वाले तीसरे भारतीय; बैटिंग में अभिषेक शर्मा पहले पर बरकरार

वरुण चक्रवर्ती पहली बार टी-20 रैंकिंग में नंबर-1 बॉलर बने:  इस फॉर्मेट में टॉप पर पहुंचने वाले तीसरे भारतीय; बैटिंग में अभिषेक शर्मा पहले पर बरकरार


स्पोर्ट्स डेस्क7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भारतीय स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को 2025 में उनके लगातार अच्छे प्रदर्शन का इनाम मिला है। वरुण ICC की ताजा टी-20 रैंकिंग में नंबर-1 बॉलर बन गए हैं। वे जसप्रीत बुमराह और रवि बिश्नोई के बाद नंबर-1 पोजिशन पर पहुंचने वाले तीसरे भारतीय बॉलर बने हैं। वे पहली बार इस पोजिशन पर पहुंचे हैं।

ICC ने बुधवार को वीकली रैंकिंग जारी की। उनके अलावा नंबर-1 टी20 इंटरनेशनल बैटर अभिषेक शर्मा ने अपने करियर की हाई रेटिंग हासिल की है।

वरुण चक्रवर्ती ने न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज जैकब डफी को पीछे छोड़ा।

वरुण चक्रवर्ती ने न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज जैकब डफी को पीछे छोड़ा।

वरुण चक्रवर्ती का एशिया कप में शानदार प्रदर्शन जारी 34 साल के इस स्पिनर का एशिया कप में भी अच्छा प्रदर्शन जारी है। उन्होंने UAE के खिलाफ दो ओवर में सिर्फ 4 रन देकर 1 विकेट और पाकिस्तान के खिलाफ चार ओवर में 24 रन देकर 1 झटके थे। उन्होंने रैंकिंग में तीन पायदान की छलांग लगाई हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज जैकब डफी को पीछे छोड़ा।

अभिषेक शर्मा टॉप पर बरकरार बैटिंग में अभिषेक शर्मा टॉप पर बरकरार हैं। उन्होंने 14 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में 31 रनों की पारी खेलने खेली थी। इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट दूसरे और जोस बटलर तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। जबकि साउथ अफ्रीका के डेवाल्ड ब्रेविस दो स्थान के फायदे के साथ 11वें स्थान पर और एडेन मार्करम 10 स्थान के फायदे से 30वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में पंड्या पहले नंबर पर भारतीय स्टार हार्दिक पंड्या टी-20 इंटरनेशनल ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में पहले नंबर पर बने हुए हैं। जबकि पाकिस्तान के सईम अयूब चार स्थान ऊपर चढ़कर पांचवें स्थान पर और अभिषेक चार स्थान ऊपर चढ़कर 14वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

———————

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

पाकिस्तान एशिया कप से हटने पर आज फैसला लेगा:रात को UAE से मुकाबला

पाकिस्तान एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट में आगे खेलने या हटने पर आज फैसला लेगा। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने मंगलवार देर रात बयान जारी कर कहा कि इस मामले पर अभी विचार चल रहा है। पाकिस्तान क्रिकेट के हित को देखते हुए अंतिम फैसला लिया जाएगा। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…



Source link