श्योपुर में पुलिस ने सीपीआर देकर युवक की जान बचाई: अचानक सीने में तेज दर्द उठने के कारण रास्ते में गिर पड़ा था – Sheopur News

श्योपुर में पुलिस ने सीपीआर देकर युवक की जान बचाई:  अचानक सीने में तेज दर्द उठने के कारण रास्ते में गिर पड़ा था – Sheopur News



श्योपुर में युवक की जान पुलिसकर्मियों ने सीपीआर देकर बचाई। घटना बुधवार दोपहर गसवानी थाना क्षेत्र के सिद्धपुरा गांव की है।

.

बताया गया कि बर्तन बेचने आया आशिक खान नामक युवक अचानक सीने में तेज दर्द उठने के कारण रास्ते में गिर पड़ा, जिसके बाद डायल 112 पुलिस को सूचना दी गई। आरक्षक जगजीत कुशवाह (78), चालक अवधेश और सोनू शर्मा की पुलिस टीम मौके पर पहुंची।

पुलिसकर्मियों ने बिना देरी किए युवक को प्राथमिक उपचार देने का निर्णय लिया। आरक्षक जगजीत कुशवाह और उनके साथियों ने आशिक खान को घटनास्थल पर ही कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन (सीपीआर) देना शुरू किया।

युवक विजयपुर अस्पताल में भर्ती

पुलिसकर्मियों की इस सूझबूझ और तत्परता का सकारात्मक परिणाम सामने आया और कुछ ही देर में युवक को होश आ गया। इसके तत्काल बाद पुलिस टीम ने आशिक खान को विजयपुर अस्पताल पहुंचाया।

विजयपुर अस्पताल में डॉक्टर कमल खरे ने बताया कि युवक को समय पर सीपीआर और तत्काल इलाज मिलने के कारण उसकी जान बच गई। डॉक्टर ने युवक का चेकअप और आगे का उपचार भी किया है।

इस घटना के बाद से क्षेत्र में इन पुलिसकर्मियों की सराहना की जा रही है। ग्रामीणों ने पुलिस की इस कार्रवाई को कानून-व्यवस्था के साथ-साथ मानवता और समाज सेवा का उदाहरण बताया है।



Source link