सिर्फ 18,700 रुपये में मिलती थी बुलेट 350, वायरल हुआ 39 साल पुराना बिल

सिर्फ 18,700 रुपये में मिलती थी बुलेट 350, वायरल हुआ 39 साल पुराना बिल


Last Updated:

रॉयल एनफील्ड अपनी बाइक्स के फीचर्स में लगातार बदलाव करती रहती है. यही वजह है कि लोगों के बीच इसकी लोकप्रियता बरकरार है. लेकिन, क्‍या आपको पता है कि आज से 39 साल पहले इस शानदार बाइक की कीमत कितनी थी.

रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 सिर्फ़ एक मोटरसाइकिल नहीं, बल्कि एक जज़्बात है. दशकों से यह बाइक भारतीय सड़कों पर अपनी मजबूत पहचान बनाए हुए है. इसके डिज़ाइन में समय-समय पर बदलाव हुए हैं, लेकिन क्लासिक लुक आज भी पहले जैसा है. यही वजह है कि हर उम्र के बाइक प्रेमियों के लिए बुलेट अब भी ‘पहली पसंद’ बनी हुई है.

सोशल मीडिया पर 1986 में खरीदी गई बुलेट 350 का एक बिल वायरल हो रहा है. झारखंड के संदीप ऑटो का यह बिल देख लोग हैरान हैं, क्योंकि उस दौर में बुलेट की ऑन-रोड कीमत महज़ 18,700 रुपये थी. यानी आज की कीमत से लगभग दस गुना कम. यह वायरल बिल 37 साल पुराना है और बाइक प्रेमियों के लिए किसी ख़जाने से कम नहीं.

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeauto

सिर्फ 18,700 रुपये में मिलती थी बुलेट 350, वायरल हुआ 39 साल पुराना बिल



Source link