हैंडशेक विवाद के बाद फिर IND-PAK का आमना-सामना, साफ दिखी कड़वाहट

हैंडशेक विवाद के बाद फिर IND-PAK का आमना-सामना, साफ दिखी कड़वाहट


Last Updated:

India Pakistan Handshake Controversy: एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान टीमें दुबई आईसीसी अकादमी में आमने-सामने आईं, बातचीत नहीं हुई. पाकिस्तान का अगला मैच यूएई से है, विवाद अभी पूरी तरह सुलझा नहीं है.

हैंडशेक विवाद के बाद फिर IND-PAK का आमना-सामना, साफ दिखी कड़वाहटभारत और पाकिस्‍तान के बीच हैंडशेक विवाद चरम पर है. (File Photo)
नई दिल्‍ली. एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान मैच से उपजे नो-हैंडशेक विवाद के बाद एक बार फिर दोनों टीमें एक-दूसरे से आमने-सामने आई. यह मुलाकात दुबई स्थित आईसीसी अकादमी में हुई, जहां पाकिस्तान टीम प्रैक्टिस के लिए पहुंची थी. संयोग से उसी वक्त भारतीय टीम भी कप्तान सूर्यकुमार यादव और हेड कोच गौतम गंभीर की अगुवाई में अभ्यास कर रही थी. हालांकि, दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच कोई बातचीत नहीं हुई. पाकिस्तान टीम ने पूरी तरह दूरी बनाए रखी और अपने अभ्यास सत्र में व्यस्त रही. हेड कोच माइक हेसन ने खिलाड़ियों को आगामी मुकाबले के लिए तैयार किया. पाकिस्तान का अगला मैच आज यूएई के खिलाफ होना है, जो उनके लिए ‘करो या मरो’ की स्थिति जैसा है.

हैंडशेक विवाद पर पाक की एक नहीं चली
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अभी तक टूर्नामेंट में अपने भविष्य को लेकर आधिकारिक रुख साफ नहीं किया है. बोर्ड ने मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को हटाए जाने पर आईसीसी से शिकायत दर्ज कराई थी और इसी वजह से पाकिस्तान ने अनिवार्य प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस भी रद्द कर दी थी. बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों के बीच अब किसी बीच के रास्‍ते पर सहमति बनी है, लेकिन विवाद पूरी तरह सुलझा नहीं है.



Source link