हैंडशेक विवाद: PM को बर्थडे विश करते वक्‍त SKY ने जो किया, चिढ़ जाएंगे PCB चीफ

हैंडशेक विवाद: PM को बर्थडे विश करते वक्‍त SKY ने जो किया, चिढ़ जाएंगे PCB चीफ


Last Updated:

SKY Wish PM Modi: सूर्यकुमार यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी को जन्‍मदिन की बधाई देते हुए उनके साथ हाथ मिलाते ही अपनी एक तस्‍वीर शेयर की. दूसरी और पाकिस्‍तान के साथ हैंडशेक विवाद इसीलिए उपजा क्‍योंकि SKY एंड कंपनी ने एशिया कप क्रिकेट मैच के दौरान पड़ोसी मुल्‍क की टीम से हाथ नहीं मिलाया था.

हैंडशेक विवाद: PM को बर्थडे विश करते वक्‍त SKY ने जो किया, चिढ़ जाएंगे PCB चीफसूर्यकुमार यादव ने पीएम संग तस्‍वीर शेयर की. (News18)
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए सोशल मीडिया पर उनके साथ एक पुरानी तस्वीर शेयर की, जिसमें वे पीएम मोदी से हाथ मिला रहे हैं. इस संदेश के साथ उन्होंने लिखा, “हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को उनके जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं.”. यह सामान्य बधाई संदेश था, लेकिन इसके कूटनीतिक मायने बहुत गहरे हैं. SKY की तस्‍वीर देखकर पीसीबी चीफ मोहसीन नकवी भी चिढ़ जाएंगे.

पाक क्रिकेटर्स से नहीं मिलाया हाथ
दरअसल, चंद दिनों पहले दुबई में खेले गए एशिया कप मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान टीम के खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया था. मैच से पहले और बाद में भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानियों से दूरी बनाई और यह रुख साफ कर दिया कि मैदान से बाहर की परिस्थितियां रिश्तों को प्रभावित कर रही हैं. सूर्या ने उस समय यह भी कहा था कि “टीम इंडिया, बीसीसीआई और भारत सरकार एक ही पेज पर हैं”. उनका इशारा साफ था कि खिलाड़ियों का यह निर्णय किसी व्यक्तिगत स्तर पर नहीं बल्कि राष्ट्रीय रुख के अनुरूप है.



Source link