बैतूल में एक कार से पुलिस ने 7.97 लाख रुपए की 576 क्वार्टर शराब जब्त की है। शराब करी 103 लीटर है। पुलिस को देखकर आरोपी भाग गए। पुलिस ने उनकी तलाश शुरू कर दी है। दरअसल चिचोली थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक स्कॉर्पियो कार से भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी
.
पुलिस को जानकारी थी कि दूधिया रोड, सेमलढाना ग्राम रतनपुर के पास एक स्कॉर्पियो कार में दो लोग अवैध शराब लेकर जा रहे हैं। सूचना की पुष्टि के लिए थाना चिचोली से सउनि धनसिंग सल्लाम को हमराह बल के साथ रवाना किया गया।
मौके पर सफेद रंग की स्कॉर्पियो कार क्रमांक MP 09 BD 1640 में 12 पेटी ऑफिसर चॉइस अंग्रेजी शराब रखी मिली। इसमें 576 क्वार्टर थे, जिनकी कुल मात्रा 103 लीटर है।
पुलिस को देखते ही दोनों आरोपी स्कॉर्पियो कार को कच्चे रास्ते में छोड़कर भाग गए। पुलिस ने आरोपियों की तलाश की और मौके से शराब व कार जब्त कर ली। आरोपियों की पहचान दिलीप यादव निवासी चिचोलीढाना भैसदेही और पंकज नरवरे निवासी मासदो थाना भैसदेही के रूप में हुई है। उनके खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है और उनकी तलाश जारी है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक हरिओम पटेल, सउनि धनसिंग सल्लाम और प्रआर 239 मेजर मर्सकोले की सराहनीय भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र जैन के मार्गदर्शन में अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई की गई।