Bhopal News: भोपाल में सांसद रवि किशन क्रेन पर चढ़े, बाबा साहब की प्रतिमा साफ की, जानें माजरा

Bhopal News: भोपाल में सांसद रवि किशन क्रेन पर चढ़े, बाबा साहब की प्रतिमा साफ की, जानें माजरा


Last Updated:

Bhopal Ravi Kishan News: गोरखपुर सांसद रवि किशन भोपाल पहुंचे और यहां पर बाबा भीमराव आंबेडरक की विशाल प्रतिमा की सफाई की, फिर माला पहनाकर सम्मान किया…

बाबा साहेब की मूर्ति साफ करते रवि किशन.
भोपाल: यूपी के गोरखपुर सांसद और भोजपुरी अभिनेता रवि किशन बुधवार को भोपाल पहुंचे. सेवा पखवाड़े के तहत उन्होंने सफाईकर्मियों का सम्मान किया और क्रेन पर चढ़कर बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा की साफ-सफाई की. इसके बाद उन्होंने प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस अवसर पर उन्होंने कहा, बाबा साहब के विचार आज भी समाज को दिशा दे रहे हैं और उनकी प्रतिमा की स्वच्छता हम सभी का दायित्व है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर रवि किशन ने उन्हें हार्दिक बधाई दी. उन्होंने कहा, “यह सौभाग्य है कि हमें पीएम मोदी का आशीर्वाद मिल रहा है. 140 करोड़ भारतीय उनके लिए प्रार्थना करते हैं. हमारी उम्र भी उन्हें लग जाए.” उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के हालिया बयानों का जिक्र करते हुए कहा, ट्रम्प का पीएम मोदी के प्रति प्रेम और सम्मान लगातार बढ़ रहा है. ट्रम्प ने हाल ही में पीएम मोदी से फोन पर बात की और यूक्रेन-रूस युद्ध को रोकने के लिए उनके प्रयासों की सराहना की.”

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के वोट चोरी के आरोपों पर निशाना साधते हुए रवि किशन ने कहा, “अगर बीजेपी वोट चोरी करती, तो हम 400 सीटें पार करते. उत्तर प्रदेश में इतनी सीटें न खोते. कांग्रेस जहां जीतती है, वहां वोट चोरी नहीं होते, यह उनका दोहरा चरित्र दर्शाता है.” उन्होंने राहुल गांधी से ट्रम्प का ट्वीट पढ़ने की सलाह दी, जिसमें पीएम मोदी की मध्यस्थता की तारीफ की गई. रवि किशन ने जोर देकर कहा, “मोदी जी कभी झूठ नहीं बोलते. जब उन्होंने कहा कि ट्रम्प ने मध्यस्थता नहीं की, तो यह सत्य है.”

Rishi mishra

एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय. प्रिंट मीडिया से शुरुआत. साल 2023 से न्यूज 18 हिंदी के साथ डिजिटल सफर की शुरुआत. न्यूज 18 के पहले दैनिक जागरण, अमर उजाला में रिपोर्टिंग और डेस्क पर कार्य का अनुभव. म…और पढ़ें

एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय. प्रिंट मीडिया से शुरुआत. साल 2023 से न्यूज 18 हिंदी के साथ डिजिटल सफर की शुरुआत. न्यूज 18 के पहले दैनिक जागरण, अमर उजाला में रिपोर्टिंग और डेस्क पर कार्य का अनुभव. म… और पढ़ें

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homemadhya-pradesh

Bhopal: भोपाल में सांसद रवि किशन क्रेन पर चढ़े, बाबा साहब की प्रतिमा साफ की



Source link