MP के धार में PM मोदी मनाएंगे अपना जन्मदिन, ‘खुशियों का शहर’ मांडू के साथ डायनासोर के अवशेष के लिए प्रसिद्ध है ये जिला

MP के धार में PM मोदी मनाएंगे अपना जन्मदिन, ‘खुशियों का शहर’ मांडू के साथ डायनासोर के अवशेष के लिए प्रसिद्ध है ये जिला


Last Updated:

PM Modi Birthday in Dhar: पीएम नरेंद्र मोदी अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर वो मध्यप्रदेश के धार में देश के पहले पीएम मित्र पार्क का शुभारंभ करेंगे. धार ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत वाला एक फेमस शहर है, जो कभी परमार वंश की राजधानी रहा तो इस शहर ने मुगल और मराठों का शासन भी देखा है. जानिए क्यों मांडू है खुशियों का शहर.

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी का आज 75वां जन्मदिन है, जिसके लिए पीएम देश के दिल एमपी के धार जिले में अपना समय बिताएंगे. इस दौरान वो खुशियों के शहर मांडू का भी दौरा करेंगे.

dhar

वैसे ये पहला मौका नही है जब पीएम मोदी अपना जन्मदिन मध्यप्रदेश में मनाएंगे. इससे पहले भी वो एमपी में अपना खास दिन बिता चुके हैं. एमपी का धार अपने ऐतिहासिक विरासत और टूरिज्म के लिए दुनियाभर में पहचाना जाता है.

bhopal

पीएम नरेंद्र मोदी अपने जन्मदिन के खास मौके पर धार में देश के पहले पीएम मित्र पार्क का शुभारंभ करेंगे. इस पीएम मित्र पार्क से लगभग 3 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा.

modi

देश के हृदय में बसा धार जिला अपने लंबे ऐतिहासिक विरासत के लिए जाना जाता है. किसी जमाने में मालवा की राजधानी कहे जाने वाला धार अपने सुंदर घूमने की जगहों के चलते टूरिज्म के लिए खूब पसंद किया जाता है.

dhar

एमपी का धार जिला 6वीं शताब्दी में परमार वंश की राजधानी हुआ करता था. इसके बाद धार ने मुगल और मराठ शासन का भी राज देखा है. जिसकी झलक यहां के विशाल और सुंदर किलों से साफ दिखती है.

birthday

धार अपने फेमस टूरिस्ट पॉइंट मांडू के लिए भी खूब पसंद किया जाता है. मांडू को ‘खुशियों का शहर’ भी कहा जाता है. जहां हर साल बड़ी संख्या में टूरिस्ट का जमावड़ा लगता है.

dhar

धार ऐतिहासिक विरासत से जुड़े कई जगहों को संजोये हुए है. इनमें धार का किला, मांडू किला इसके साथ ही यहां स्थित भोजशाला मस्जिद मंदिर भी एक काफी लोकप्रिय स्थान है, जो एक हजार से भी ज्यादा पुराना बताया जाता है. धार जिले में ही डाइनासोर फॉसिल नेशनल पार्क है. यहां प्राचीन काल के अनेक जीव-जंतुओं और पौधों के जीवाश्म सुरक्षित हैं.

dhar

पीएम नरेंद्र मोदी का धार जिले में अपना जन्मदिन मानना एक तरह से इस जिले की महान सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत को बढ़ावा देना है, जो मुगल से लेकर ब्रिटिश शासन काल के दौर से लेकर आज भी इतिहास संजोये हुए है. 

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homemadhya-pradesh

MP के धार में PM मोदी मनाएंगे अपना जन्मदिन, जानिए क्यों प्रसिद्ध है ये जिला…



Source link