Last Updated:
Jabalpur Tourist Spot: जबलपुर में एक ऐसा पहाड़ है जो मैहर से भी ऊंचा है. यहां इतनी हरियाली है कि आने के बाद जाने का मन नहीं करता है. वीडियो देखकर आपक मन खुश हो जाएगा.
पहाड़ी में चढ़ने के बाद ऐसा लगता है जैसे सूर्योदय और सूर्यास्त आंखों के सामने ही होता है. इतना ही नहीं जब ट्रेन की आवाज सुनाई देती है, तब पहाड़ से नीचे देखने पर खिलौने की तरह ट्रेन दिखाई देती है. ऐसा लगता है पूरा शहर हाथ की मुट्ठी में समा गया है. जहां पेड़ चींटी के समान दिखाई देते हैं. पहाड़ के इस अदभुत नजारा को देख सभी सैलानी मोबाइल में विहंगम दृश्य को कैद करना नहीं भूलते.
हरियाली की चुनरी ओढ़े पहाड़ में मंदिर और गुफा भी
हरियाली की चुनरी ओढ़ इस पहाड़ में मंदिर और गुफा भी है, जहां पहाड़ में भगवान सीता राम और भगवान शिव के दर्शन भी होते हैं. इतना ही नहीं, मंदिर में गुफा भी बनी है, जहां सीता शरण जी महाराज तपस्या किया करते थे. हालांकि, यह पहाड़ काफी ऊंचाइयों पर बना है. लेकिन, इस पहाड़ तक आसानी से दो पहिया और चार पहिया वाहन पहुंचा जा सकता है. यहां बड़ी संख्या में लोग नेचर का लुत्फ उठाने के साथ ही सुकून के लिए इस पहाड़ी में आते हैं.
एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय. प्रिंट मीडिया से शुरुआत. साल 2023 से न्यूज 18 हिंदी के साथ डिजिटल सफर की शुरुआत. न्यूज 18 के पहले दैनिक जागरण, अमर उजाला में रिपोर्टिंग और डेस्क पर कार्य का अनुभव. म…और पढ़ें
एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय. प्रिंट मीडिया से शुरुआत. साल 2023 से न्यूज 18 हिंदी के साथ डिजिटल सफर की शुरुआत. न्यूज 18 के पहले दैनिक जागरण, अमर उजाला में रिपोर्टिंग और डेस्क पर कार्य का अनुभव. म… और पढ़ें