PM मोदी अपने जन्मदिन पर पहुंचेंगे धार, जाने यहां के मांडू को क्यों कहा जाता ‘खुशियों का शहर’

PM मोदी अपने जन्मदिन पर पहुंचेंगे धार, जाने यहां के मांडू को क्यों कहा जाता ‘खुशियों का शहर’


Last Updated:

भोपाल. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर बुधवार को अपने जन्मदिन के अवसर पर मध्य प्रदेश में रहेंगे. यहां धार जिले में बनाए गए देश के सबसे बड़े पीएम मित्र पार्क का उद्घाटन करेंगे. बता दें, पीएम जिस जिले में पहुंच रहे हैं. वहां के मांडू शहर को खुशियों का शहर भी कहा जाता है. (रिपोर्ट शुभम सिंह)

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 17 सितम्बर को मध्यप्रदेश के धार जिले में पहुंचेंगे. वह यहां के भैंसोला ग्राम में देश के पहले पीएम मित्र पार्क का शिलान्यास करेंगे. साथ ही स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार एवं पोषण अभियान और आदि सेवा पर्व का शुभारंभ करेंगे.

pm

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने 75वें जन्मदिन पर देश के पहले पीएम मित्र टेक्सटाइल पार्क का शुभारंभ करेंगे. धार जिले में 2,158 एकड़ में स्थापित होने वाले देश के पहले पीएम मित्र टेक्सटाइल पार्क का भूमि पूजन करेंगे.

pm

पीएम मोदी जिस जिले में पहुंच रहे हैं. वहां के मांडू शहर को खुशियों का शहर भी कहा जाता है. विंध्याचल की खूबसूरत पर्वतमालाओं के बीच 2000 फीट की ऊंचाई पर बसा मांडू मालवा के परमारों द्वारा शासित रहा है.

pm

इसके बाद यहां मुगलों ने भी कई वर्षों तक हुकूमत की है. मांडू को “खुशियों का शहर” कहा जाता है, क्योंकि मांडू का इतिहास सदियों पुराना है. मुगलों ने इसे ‘शादियाबाद’ नाम दिया था, जिसका अर्थ “खुशियों का शहर” होता है.

pm

मांडू शहर में जहाज महल, हिंडोला महल, रानी रूपमती मंडप और होशंगशाह का मकबरा जैसे कई सुंदर और प्रभावशाली स्मारक हैं. यह यहां की भव्यता और जीवन के आनंद को दर्शाते हैं.

pm

कहा जाता है कि मांडू में पत्थर बोलते हैं और बरसों पुरानी प्रेम कहानी को बयाँ करते हैं. इमारतें जो बाज बहादुर ने रानी रूपमती के प्रेम तोहफे के रूप में बनवाई थीं. आज भी ये पत्थर उसी दास्तान को दोहराते हैं.

pm

टंट्या भील मुख्य रूप से मध्य प्रदेश के निमाड़ और मालवा क्षेत्र के स्वतंत्रता सेनानी थे, जिनके कार्यक्षेत्र में मांडू के आसपास के इलाके भी आते थे. वे अंग्रेजों के विरुद्ध लड़ने और शोषित आदिवासियों की सहायता करने के लिए जाने जाते थे.

pm

उन्हें ‘भारतीय रॉबिनहुड’ के नाम से भी पुकारा जाता था. यही वजह है कि मांडू में उनका स्टैचू देखने को मिल जाता है. पीएम मोदी धार जिले में आ रहे हैं, जहां का मांडू शहर इतिहास की दृष्टि से भी एक अलग पहचान रखता है.

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homemadhya-pradesh

PM मोदी अपने जन्मदिन पर पहुंचेंगे धार, जाने यहां के मांडू को क्यों कहा जाता ‘खुशियों का शहर’



Source link