PM Modi Brithday: बाबा बागेश्वर ने शान से मनाया प्रधानमंत्री का बर्थडे, PHOTOS देखकर खुली रह जाएंगी आंखें!

PM Modi Brithday: बाबा बागेश्वर ने शान से मनाया प्रधानमंत्री का बर्थडे, PHOTOS देखकर खुली रह जाएंगी आंखें!


Last Updated:

Dhirendra Shastri News: जहां पूरा देश प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन मना रहा है. वहीं, बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र शास्त्री ने भी पीएम का बर्थडे मनाया. लेकिन, उनका अंदाज अलग था, जो देखने लायक था.

मध्य प्रदेश के बागेश्वर धाम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 75वां जन्मदिन श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया.धाम परिसर में विशेष अनुष्ठानों और सामाजिक कार्यक्रमों का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें हजारों भक्तों ने भाग लिया.

यह आयोजन पीएम मोदी के प्रति समर्पण और देशभक्ति की भावना को दर्शाता है. सुबह से ही धाम में सनातन धर्म के अनुयायी जुट गए. बनारस से आए 75 ब्राह्मणों ने दुर्गा सप्तशती और हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ किया. इसके बाद यज्ञशाला में हवन का आयोजन किया गया, जिसमें पीएम मोदी के दीर्घायु और राष्ट्र कल्याण की कामना की गई. हवन के दौरान मंत्रोच्चार से वातावरण गुंजायमान हो गया.

दोपहर में धाम में 75 कन्याओं का पूजन किया गया, जिसके बाद कन्या भोज का वितरण हुआ. ब्राह्मणों को भी भोजन प्रसाद के रूप में वितरित किया गया. इस आयोजन से महिलाओं और बच्चों में विशेष उत्साह देखा गया.

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने एक वीडियो संदेश जारी कर पीएम मोदी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा, “बागेश्वर बालाजी से प्रार्थना है कि पीएम मोदी दीर्घायु हों और सदैव निरोगी रहें. वे इस भारत की गति को प्रगति देने वाले महान नेता हैं.”

शास्त्री जी ने भक्तों से अपील की कि वे पीएम के नेतृत्व में देश के विकास में योगदान दें. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें लाखों लोग शुभकामनाएं दे रहे हैं.

यह आयोजन न केवल धार्मिक महत्व का था, बल्कि सामाजिक एकता का प्रतीक भी बना. बागेश्वर धाम हमेशा से ही आध्यात्मिक और राष्ट्रीय आयोजनों का केंद्र रहा है. यही वजह है कि इस आयोजन में भी बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे.

पीएम मोदी के जन्मदिन पर पूरे देश में ऐसे कार्यक्रम हो रहे हैं, जो उनकी लोकप्रियता को दर्शाते हैं. भक्तों का मानना है कि धीरेंद्र शास्त्री की प्रार्थनाएं पीएम के स्वास्थ्य और देश की उन्नति के लिए शुभ होंगी.

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homemadhya-pradesh

बाबा बागेश्वर ने शान से मनाया PM मोदी का बर्थडे, PHOTOS करेंगी हैरान!



Source link