अनऑफिशियल टेस्ट- ऑस्ट्रेलिया-ए 129 रन से आगे: तीसरे दिन इंडिया-ए ने 403 रन बनाए, जुरेल का शतक, पडिक्कल की फिफ्टी

अनऑफिशियल टेस्ट- ऑस्ट्रेलिया-ए 129 रन से आगे:  तीसरे दिन इंडिया-ए ने 403 रन बनाए, जुरेल का शतक, पडिक्कल की फिफ्टी


स्पोर्ट्स डेस्क12 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इंडिया-ए के कप्तान श्रेयस अय्यर 8 ही रन बनाकर आउट हो गए।

ऑस्ट्रेलिया-ए और इंडिया-ए के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में पहला अनऑफिशियल टेस्ट खेला जा रहा है। गुरुवार को भारत ने अपनी पारी में 4 विकेट खोकर 403 रन बना लिए। हालांकि, टीम अब भी 129 रन से पीछे हैं। ऑस्ट्रेलिया-ए ने पहली पारी 532 रन के स्कोर पर डिक्लेयर की थी।

ध्रुव जुरेल 113 रन बनाकर नॉटआउट लौटे।

ध्रुव जुरेल 113 रन बनाकर नॉटआउट लौटे।

जगदीसन, सुदर्शन और पडिक्कल की फिफ्टी मुकाबले के तीसरे दिन इंडिया-ए ने 116/1 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। नारायण जगदीसन ने 50 और साई सुदर्शन ने 20 रन के स्कोर से अपनी पारी आगे बढ़ाई। जगदीसन 64 और सुदर्शन 73 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन दोनों ने टीम को 300 रन के पार पहुंचा दिया।

नंबर-5 पर उतरे कप्तान श्रेयस अय्यर 8 ही रन बना सके। देवदत्त पडिक्कल ने फिर विकेटकीपर ध्रुव जुरेल के साथ पारी संभाल ली। दोनों ने सेंचुरी पार्टनरशिप की और टीम को 403 रन तक पहुंचा दिया। पडिक्कल 86 और जुरेल 113 रन बनाकर नॉटआउट लौटे।

देवदत्त पडिक्कल 86 रन बनाकर नॉटआउट लौटे।

देवदत्त पडिक्कल 86 रन बनाकर नॉटआउट लौटे।

ऑस्ट्रेलिया-ए ने 8 गेंदबाजों से बॉलिंग कराई ऑस्ट्रेलिया-ए के लिए 8 प्लेयर्स ने गेंदबाजी की। इनमें तेज गेंदबाज जैवियर बार्टलेट, कोरी रोचिसिओली, लियम स्कॉट और कूपर कोनोली ने 1-1 विकेट लिया। फर्गस ओ’नील, टॉड मर्फी, कैंपबेल केलवे और नाथन मैकस्विनी को कोई विकेट नहीं मिला।

दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया-ए से फिलिपी का शतक

जोश फिलिपी ने 123 रन की पारी खेली।

जोश फिलिपी ने 123 रन की पारी खेली।

मुकाबले के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया-ए ने अपनी पहली पारी 532/6 के स्कोर पर डिक्लेयर की। टीम से विकेटकीपर बैटर जोश फिलिपी ने भी शतक लगा दिया। इंडिया-ए से स्पिनर हर्ष दुबे ने 3 विकेट लिए। पढ़ें पूरी खबर…

पहले दिन ऑस्ट्रेलिया-ए से कोंस्टास की सेंचुरी

सैम कोंस्टास ने 109 रन की पारी खेली।

सैम कोंस्टास ने 109 रन की पारी खेली।

पहले दिन ऑस्ट्रेलिया-ए ने 5 विकेट खोकर 337 रन बना लिए। टीम से सैम कोंस्टास ने शतक लगाया। वहीं कैम्पबेल केलवे और कूपर कोनोली ने फिफ्टी लगाईं। भारत से लेफ्ट आर्म स्पिनर हर्ष दुबे ने 3 विकेट लिए। पढ़ें पूरी खबर…

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

इंडिया-ए: अभिमन्यू ईस्वरन, साई सुदर्शन, नारायण जगदीसन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), तनुष कोटियान, हर्ष दुबे, प्रसिद्ध कृष्णा, खलील अहमद और गुरनूर बरार।

ऑस्ट्रेलिया-ए: सैम कोंस्टास, कैम्पबेल केलवे, नाथन मैकस्विनी (कप्तान), ओलिवर पीक, जोश फिलिपी (विकेटकीपर), कूपर कोनोली, लियम स्कॉट, जैवियर बार्टलेट, फर्गस ओ नील, कोरी रोचीसिओली, टॉड मर्फी।

खबरें और भी हैं…



Source link