अफगानिस्‍तान ने जीता टॉस, श्रीलंका बाद में करेगा एशिया कप मुकाबले में बैटिंग

अफगानिस्‍तान ने जीता टॉस, श्रीलंका बाद में करेगा एशिया कप मुकाबले में बैटिंग


श्रीलंका बनाम अफगानिस्‍तान लाइव क्रिकेट स्‍कोर: एशिया कप 2025 में आज श्रीलंका और अफगानिस्‍तान की टीमें आमने-सामने हैं. अफगानिस्‍तान को अगर सुपर-4 में जगह बनानी है तो उसे हर हाल में जीतना होगा. दूसरी और बांग्‍लादेश की नजरें भी इस मैच पर हैं. अगर अफगानिस्‍तान ने श्रीलंका को हरा दिया तो बांग्‍लादेश भर हो जाएगा. अफगानिस्‍तान की टीम पिछले साल टी20 वर्ल्‍ड कप में शानदार प्रदर्शन कर चुकी है और इस टूर्नामेंट में भी दावेदार मानी जा रही थी. लेकिन बांग्‍लादेश के खिलाफ हार ने उनके अभियान पर ब्रेक लगा दिया. यहां देखें आज के मुकाबले का पल-पल का हाल.

श्रीलंका का प्‍लेइंग-11: पथुम निसंका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कामिल मिशारा, कुसल परेरा, चरीथ असलंका (कप्‍तान), दासुन शनाका, कमिंदु मेंडिस, वानिंदु हसरंगा, दुनीथ वेललागे, दुश्‍मंथा चमीरा, नुवान तुषारा.

अफगानिस्‍तान का प्‍लेइंग-11: सदीकुल्‍लाह अतल, रहमानुल्‍ला गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, मोहम्मद नबी, दरविश रसूली, अजमतुल्‍ला उमरजई, करीम जनत, राशिद खान (कप्‍तान), मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, फज़लहक फारूकी.

अफगानिस्‍तान ने टॉस जीतकर चुनी बैटिंग
अफगानिस्‍तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया. कप्‍तान राशिद खान ने श्रीलंका के खिलाफ टॉस के दौरान कहा यह टीम करो या मरो का मैच है, इसलिए किसी जटिलता में पड़े बिना मूल बातों पर ध्‍यान देना होगा. राशिद ने जोर देकर कहा कि नई पिच पर रन बोर्ड पर लगाना बेहद जरूरी है और 165+ का स्‍कोर इस विकेट पर प्रतिस्‍पर्धी साबित हो सकता है. उन्‍होंने टीम संयोजन में भी बदलाव की पुष्टि की. राशिद ने बताया कि खिलाड़ी उत्‍साहित हैं और टीम को जीत दिलाने के लिए पूरी ताकत से उतरेगी. श्रीलंका के कप्‍तान चरीथ असलंका ने टॉस के बाद कहा, “मैं भी यही फैसला करता. हमने अपनी मिडिल ऑर्डर बैटिंग पर बात की है, हमारे पास दो फॉर्म में चल रहे ओपनर हैं जो हमारे लिए बड़ी ताकत हैं. हमें अपनी मिडिल ऑर्डर बैटिंग में सुधार करना होगा. सिर्फ बात करने के बजाय उसे मैदान पर अमल में लाना जरूरी है. टीम में एक बदलाव किया गया है – थीक्षाना की जगह वेललागे खेलेंगे.”

ग्रुप-B का पॉइंट्स टेबल

टीम मैच जीते हारे टाई NR अंक NRR
श्रीलंका 2 2 0 0 0 4 +1.546
बांग्लादेश 3 2 1 0 0 4 -0.270
अफगानिस्‍तान 2 1 1 0 0 2 +2.150
हांगकांग (E) 3 0 3 0 0 0 -2.15

दूसरी ओर श्रीलंका का प्रदर्शन अब तक संतुलित रहा है. उनकी गेंदबाजी ने रन बांधकर रखे हैं और बल्‍लेबाज भी लय में दिखे हैं.  हालांकि हांगकांग के खिलाफ चेज के अंत में थोड़ी लड़खड़ाहट जरूर देखने को मिली. अगर यह मैच हारते हैं तो तीन टीमों के बीच अंक तालिका में बराबरी होगी और नेट रनरेट का गणित काम आएगा.



Source link