.
आबकारी विभाग की कार्रवाई के बाद भी जिले में अवैध शराब का निर्माण और बिक्री कम होने का नाम नहीं ले रही है। जिले के अधिकांश गांवों में अवैध शराब बेचने की आए दिन शिकायतें मिल रही है। इसके बाद कलेक्टर सिद्धार्थ जैन ने अवैध शराब विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। टीम ने हरदा और खिरकिया क्षेत्र में कार्रवाई कर 6 के खिलाफ प्रकरण दर्ज किए।
जिला आबकारी अधिकारी सुनील भोजने ने बताया कि हरदा और खिरकिया क्षेत्र में सहायक जिला आबकारी अधिकारी एएस बघेल और डीएस चौहान की टीम ने शराब के अवैध निर्माण, विक्रय, संग्रहण व परिवहन की रोकथाम के लिए छापामार कार्रवाई की। टीम ने हरदा के खेड़ीपुरा व नगावा और खिरकिया दबिश देकर 23 लीटर हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब, 600 किग्रा महुआ लाहन जब्त किया। मामले में मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 के तहत 6 प्रकरण दर्ज किए। मालूम हो कि पहले बैड़ी, कमताड़ा, मालपोन की महिलाओं के द्वारा कलेक्टर से शिकायत की जा चुकी है।