मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में ऑनलाइन शॉपिंग की आड़ में ठगी करने वाले दो शातिर युवक पुलिस की गिरफ्त में आ गए हैं. दरअसल 11 सितंबर को आरोपी रेहान ने दोस्त का सिम लेकर फर्जी अकाउंट से फ्लिपकार्ट पर सैमसंग और मोटोरोला के मोबाइल फोन और बोट कंपनी का ईयरबड्स ऑर्डर किया था. 13 सितंबर को डिलीवरी बॉय सुभाष मेहरा सामान लेकर पहुंचा, तभी रेहान और उसके साथी हकीमुद्दीन ने उसे बातों में उलझाकर 96,620 रुपये का माल झपट लिया और स्कूटी से फरार हो गए. सीएसपी गौरव पाटिल ने कहा कि एसपी देवेंद्र पाटीदार के निर्देशन में थाना और साइबर सेल ने हाई-प्रोफाइल ऑपरेशन चलाया. तकनीकी मदद से दोनों की पहचान कर 48 घंटे में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने दोनों से पूरा माल बरामद किया. आसान तरीके से पैसे पाने के लालच ने दोनों युवकों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया.