ओलिंपियन रेसलर बजरंग के पिता की रसम पगड़ी: महावीर फोगाट, अर्जुन अवॉर्डी प्लेयर पहुंचे; कुश्ती कोच बोले- वेंटिलेटर पर भी मेरा फोन उठाया – Jhajjar News

ओलिंपियन रेसलर बजरंग के पिता की रसम पगड़ी:  महावीर फोगाट, अर्जुन अवॉर्डी प्लेयर पहुंचे; कुश्ती कोच बोले- वेंटिलेटर पर भी मेरा फोन उठाया – Jhajjar News


गांव खुड्‌डन में बजरंग पूनिया घर आए लोगों के बीच बैठकर बात करते हुए। उनके भाई बोलते हरेंद्र पूनिया। महावीर फोगाट से बात करते आर्य वीरेंद्र सिंह। संगीता फोगाट भी पहुंची।

हरियाणा के झज्जर जिले के गांव खुड्डन में आज (18 सितंबर) ओलिंपियन रेसलर व किसान कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग पूनिया के पिता बलवान पूनिया की रसम पगड़ी का कार्यक्रम है। इसमें गांव के लोग और रिश्तेदार पहुंचना शुरू हो गए हैं।

.

सुबह सबसे पहले घर में हवन करवाया गया। इसमें परिवार ने आहुतियां डालीं। द्रोणाचार्य अवॉर्ड से सम्मानित महावीर फोगाट, सांपला से कालिदास महाराज, बजरंग के बचपन के कुश्ती कोच आर्य वीरेंद्र सिंह कार्यक्रम में पहुंचे। अर्जुन अवॉर्डी बॉक्सर राजकुमार सांगवान और वॉलीबॉल प्लेयर अमीर सिंह ने भी बलवान पूनिया को श्रद्धांजलि दी।

कार्यक्रम में बजरंग के बड़े भाई हरेंद्र पूनिया को पगड़ी बांधकर समाज के लोग घर की जिम्मेदारी सौंपेंगे।

बलवान पूनिया का निधन 11 सितंबर की शाम को दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में हुआ था। वह बीमारी से जूझ रहे थे और करीब एक साल से घर पर ही थे। उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

12 सितंबर को उनका अंतिम संस्कार पैतृक गांव खुड्डन में किया गया था, जिसमें बेटे बजरंग पूनिया और परिवार के अन्य सदस्य मौजूद रहे। बड़े बेटे हरेंद्र पूनिया ने उन्हें मुखाग्नि दी थी।

सभा के PHOTOS…

घर आए लोगों और रिश्तेदारों से मिलते बजरंग पूनिया।

बजरंग पूनिया के पिता को श्रद्धांजलि देने जमा हुए लोग।

बजरंग पूनिया के पिता को श्रद्धांजलि देने जमा हुए लोग।

बलवान पूनिया को श्रद्धांजलि देते लोग। उनके लिए परिजनों ने हवन किया।

बलवान पूनिया को श्रद्धांजलि देते लोग। उनके लिए परिजनों ने हवन किया।

बजरंग के घर में उनके बचपन में पहलवानी का फोटो है। इसमें वह (लाल घेरे में) आसपास के पहलवानों के साथ दिख रहे हैं।

बजरंग के घर में उनके बचपन में पहलवानी का फोटो है। इसमें वह (लाल घेरे में) आसपास के पहलवानों के साथ दिख रहे हैं।

सभा में पहुंचे लोग क्या-क्या बोले…

  • बलवान के बड़े बेटे हरेंद्र ने कहा- पिता के जाने की क्षतिपूर्ति हम नहीं कर सकते, लेकिन उनके पदचिह्नों पर चलकर आगे बढ़ेंगे। बजरंग को आगे बढ़ाने के लिए उन्होंने बहुत मेहनत की। देशवासियों के प्यार से हमारा परिवार यहां तक पहुंचा है।
  • बजरंग के कुश्ती कोच विरेंद्र सिंह बोले- बजरंग जब छोटा था, बलवान तब ही उसे मेरे पास छोड़कर आए थे। वह खुद भी पहलवानी करते थे। मैं उनसे 6 सितंबर को मिला था। वह तब वेंटिलेटर पर थे। उन्होंने तब भी मेरा फोन उठाया। मैंने उनसे मना किया तो कहने लगे कि अपने आदमी का तो फोन उठाना ही होगा।
  • अर्जुन अवॉर्डी वॉलीबॉल खिलाड़ी अमीर सिंह ने कहा- हम परमात्मा से प्रार्थना करते हैं उनकी आत्मा को शांति दे। साथ ही बजरंग के पूरे परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति दे।
  • बॉक्सिंग में अर्जुन अवॉर्ड जीतने वाले राजकुमार सांगवान बोले- बलवान पूनिया पवित्र आत्म थे। उन्होंने बजरंग जैसे सपूत को जन्म दिया, जिसने विश्व में देश का नाम रोशन किया।
  • द्रोणाचार्य अवॉर्ड से सम्मानित महावीर फोगाट ने कहा- बलवान एक मिलनसार आदमी थे। हम साथ में बैठते, मजाक किया करते थे। वह काफी हंसमुख थे। आज लग रहा है कि एक बढ़िया इंसान हमारे बीच नहीं रहा। इस बात का हमें अफसोस है।

कार्यक्रम के पल-पल के अपडेट्स के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए…



Source link