Last Updated:
India A vs Australia A: लखनऊ टेस्ट में प्रसिद्ध कृष्णा ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ विकेट लेने में नाकाम रहे, जबकि इंग्लैंड के ओवल टेस्ट में उन्होंने आठ विकेट लेकर टीम इंडिया को जीत दिलाई थी. आज के मैच में प्रसिद्ध ने 16 ओवरों में 86 रन लुटा दिए.
ओवल में चमके थे प्रसिद्ध कृष्णा
कृष्णा को भारत ए की प्लेइंग इलेवन में खास उम्मीदों के साथ जगह दी गई थी. इंग्लैंड के खिलाफ द ओवल टेस्ट में उन्होंने अपनी धारदार गेंदबाजी से खूब प्रभावित किया था. उस मैच में उन्होंने पहली पारी में 16 ओवर डाले. इस दौरान 62 रन देकर प्रसिद्ध ने चार विकेट भी निकाले थे. इसके बाद दूसरी पारी में उन्होंने 27 ओवर में 126 रन देकर चार विकेट झटके थे. इस मैच में उन्होंने कुल आठ विकेट निकाले थे. यही शानदार गेंदबाजी भारत की इंग्लैड पर जीत की जनक बनी.
इंग्लैंड की मजबूत बैटिंग लाइन-अप को उन्होंने अपनी गति और मूवमेंट से दबाव में डाला था. यही वजह रही कि उन्हें टीम इंडिया का भविष्य का भरोसेमंद तेज गेंदबाज माना जाने लगा. लेकिन भारत की धरती पर हालात एकदम उलटे रहे. ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ कृष्णा को गेंदबाजी के दौरान न तो कोई खास मदद मिली और न ही उन्होंने लाइन-लेंथ से विपक्षी बल्लेबाजों को परेशान किया. ऑस्ट्रेलियाई बैटर्स ने आक्रामक रुख अपनाते हुए उन पर जमकर रन लूटे. नतीजा यह रहा कि कृष्णा अपने पूरे कोटे में एक भी विकेट हासिल नहीं कर सके और रनगति भी 5.40 यानी करी 6 की रही.
कंगारुओं ने जमकर ठोके रन
भारतीय पिचों पर अक्सर तेज गेंदबाजों के लिए सफलता पाना चुनौतीपूर्ण होता है, लेकिन कृष्णा जैसे गेंदबाज से उम्मीद थी कि वे अपनी गति और बाउंस से असर डालेंगे. मगर कंगारू बल्लेबाजों ने उनकी गेंदों को आसानी से खेला और लगातार गैप ढूंढकर रन बटोरे. 16 ओवरों में कुल 86 रन लुटा दिए. कृष्णा की यह नाकामी सवाल खड़े करती है कि क्या वे केवल विदेशी परिस्थितियों में ही घातक साबित हो सकते हैं या फिर घरेलू विकेटों पर भी खुद को साबित करने की ताकत रखते हैं.
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और…और पढ़ें
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और… और पढ़ें