बैतूल में कांग्रेस जिला अध्यक्ष निलय विनोद डागा के नेतृत्व में गुरुवार को जिला कांग्रेस समन्वय समिति की बैठक हुई। इस बैठक में मतदाता सूची पुनरीक्षण, बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) प्रशिक्षण और ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ हस्ताक्षर अभियान पर विस्तृत कार्ययोजना तैयार
.
जिला कांग्रेस अध्यक्ष निलय डागा ने बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करने के लिए बीएलए प्रशिक्षण को आवश्यक बताया। उन्होंने सभी पदाधिकारियों से अपने-अपने क्षेत्रों में बीएलए की नियुक्ति और प्रशिक्षण का कार्य शीघ्र पूरा करने की अपील की, ताकि आगामी चुनाव में प्रत्येक वोट की रक्षा की जा सके। डागा ने यह भी कहा कि मतदाता सूची में त्रुटियों को ठीक करने पर पार्टी का विशेष ध्यान रहेगा।
समन्वय समिति के पदाधिकारियों ने ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ हस्ताक्षर अभियान को लोकतंत्र बचाने का आंदोलन बताया। इस अभियान को जिले के प्रत्येक ब्लॉक और पंचायत स्तर तक पहुंचाने की रणनीति बनाई गई है। बैठक में यह भी तय हुआ कि हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से मतदाता जागरूकता भी बढ़ाई जाएगी, ताकि कोई भी नाम मतदाता सूची से न कटे।
बैठक में पूर्व विधायक प्रतापसिंह उइके, पी.आर. बोडखे, धरमूसिंह सिरसाम, ब्रम्हा भलावी, प्रदेश प्रतिनिधी समीर खान, रामू टेकाम, नत्थू पोटे, मनोज मालवे, पूर्व जिलाध्यक्ष सिद्धीक पटेल, महिला कांग्रेस अध्यक्ष मोनिका निरापुरे, पुष्पा पेन्द्राम, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजय पारधी, सेवादल जिलाध्यक्ष अनुराग मिश्रा, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष जैद खान, पिछड़ा वर्ग विभाग के जिलाध्यक्ष नारायणराव धोटे और किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष जगदीश गोचरे सहित कई प्रमुख नेता उपस्थित रहे।
बैठक का संचालन राजीव गांधी पंचायतीराज प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय संयोजक ब्रज पांडे ने किया, जबकि शहर अध्यक्ष मोनू बडोनिया ने आभार व्यक्त किया। आने वाले दिनों में बीएलए प्रशिक्षण और हस्ताक्षर अभियान के लिए गांव-गांव तक विशेष शिविर लगाए जाएंगे।


