Last Updated:
Snake Bite Video: उज्जैन में सांप के काटने के बाद एक युवक ने बहादुरी दिखाई और खुद ही विषैले सांप को पकड़कर अस्पताल पहुंच गया. फिर जिसने भी यह नज़ारा देखा उसके होश उड़ गए.
सांप हाथ से छूटा, फिर…
ये पूरा मामला बुधवार की रात चरक अस्पताल का बताया जा रहा है. यहां एक युवक अपने हाथों में सांप पकड़कर ले आया. उसने ड्यूटी डॉक्टर से कहा कि इस सांप ने मुझे काट लिया है, आप मेरा इलाज कर दीजिए. सांप को देखकर वहां मौजूद नर्सिंग स्टाफ डर गया. उन्होंने मरीज से सांप को बाहर छोड़ने की बात कही. लेकिन वह युवक के हाथ से निकलकर डॉक्टर साहब के केबिन में घूमने लगा. इससे वहां मौजूद लोग चीखने लगे. कुछ लोग सांप पकड़ने में लग गए. हालांकि, बाद में युवक ने ही उस सांप को पकड़ा और बाहर किया.
शास्त्री नगर क्षेत्र में रहने वाले सागर चौधरी टैक्सी चलाने का काम करते हैं. बुधवार रात देवास गेट चौराहे के पास अन्नपूर्णा मंदिर के पीछे गाड़ी खड़ी करने के दौरान सागर को सांप ने काट लिया. सागर ने बताया कि जैसे ही सांप ने काटा, मैंने तुरंत उसे पकड़ लिया, क्योंकि अस्पताल में पूछेंगे कि किसने काटा है तो मैं कैसे बताता कि कौन-से सांप ने काटा. इसी कारण मैं वह सांप चरक अस्पताल ले आया. करीब तीन फीट लंबे सांप को लेकर पहुंचने पर इमरजेंसी वार्ड में अफरातफरी मच गई. घटना के बाद सागर को प्राथमिक उपचार देने के बाद चरक अस्पताल में भर्ती किया गया, लेकिन सुबह वह डिस्चार्ज लेकर चला गया.
सांप पर निकाला, लड़ाई का गुस्सा!
डॉक्टर से बात करते समय सागर के हाथ से सांप छूट गया, जिसके बाद उसने बड़ी मुश्किल से उसे दोबारा पकड़ा और दोस्तों को बुलाकर पॉलीथिन में डालकर बाहर छोड़ दिया. सागर ने बताया कि यह पहला मौका था जब उसने किसी सांप को अपने हाथों से पकड़ा. कल घर पर मेरी लड़ाई हो गई थी और मैं बहुत गुस्से में था. इसी दौरान सांप ने मुझे काटा तो सहन नहीं हुआ और मैंने आनन-फानन में उसे पकड़ लिया.
एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय. प्रिंट मीडिया से शुरुआत. साल 2023 से न्यूज 18 हिंदी के साथ डिजिटल सफर की शुरुआत. न्यूज 18 के पहले दैनिक जागरण, अमर उजाला में रिपोर्टिंग और डेस्क पर कार्य का अनुभव. म…और पढ़ें
एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय. प्रिंट मीडिया से शुरुआत. साल 2023 से न्यूज 18 हिंदी के साथ डिजिटल सफर की शुरुआत. न्यूज 18 के पहले दैनिक जागरण, अमर उजाला में रिपोर्टिंग और डेस्क पर कार्य का अनुभव. म… और पढ़ें