सीहोर में किसानों और आम लोगों की समस्याओं को लेकर जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजीव गुजराती के नेतृत्व में “आमजन किसान न्याय पदयात्रा” की शुरुआत चांदबड़ से हुई। यह पदयात्रा श्यामपुर तहसील के श्यामपुर बस स्टैंड पर आमसभा के साथ समाप्त होगी, जहां मुख्यमंत्री
.
आमजन की परेशानियों को नजरअंदाज कर रही सरकार
कांग्रेस पदाधिकारियों का कहना है कि प्रदेश और केंद्र सरकार आमजन की परेशानियों को नजरअंदाज कर रही है। किसानों, मजदूरों, बिजली उपभोक्ताओं, महिलाओं और युवाओं की समस्याएं लगातार बढ़ती जा रही हैं, लेकिन सरकार की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे।
कई बड़े नेता होंगे शामिल
पदयात्रा में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव कुणाल चौधरी, किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेन्द्र चौहान निवारिया जोड़ पर शामिल होंगे और श्यामपुर बस स्टैंड पर आमसभा को संबोधित करेंगे।
इसके अलावा जिला प्रभारी जयश्री हरिकिरण, सह प्रभारी दिनेश मेघानी, पवन पटेल, पूर्व विधायक शैलेन्द्र पटेल, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष कैलाश परमार और पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. बलवीर तोमर भी इस यात्रा में शामिल रहेंगे।
समस्याओं के समाधान तक संघर्ष जारी रहेगा
राजीव गुजराती ने कहा कि जब तक इन मुद्दों का समाधान नहीं होता, कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी। पदयात्रा के माध्यम से हम सरकार को यह संदेश देना चाहते हैं कि जनता की आवाज को दबाया नहीं जा सकता। किसानों और आमजन के अधिकारों की लड़ाई आगे भी जारी रहेगी।
इन मांगों को लेकर निकाली जा रही पदयात्रा
जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजीव गुजराती ने बताया कि यह पदयात्रा किसानों की लगातार उपेक्षा और जनता की परेशानियों को उजागर करने के लिए निकाली जा रही है।
- स्मार्ट मीटर के कारण बिजली बिलों में गड़बड़ी हो रही है और उपभोक्ताओं को गलत नोटिस थमाए जा रहे हैं।
- बिजली दरें बेतहाशा बढ़ाई गई हैं, जिससे किसानों और आम लोगों पर आर्थिक बोझ बढ़ा है।
- 28 करोड़ की लागत से बनी श्यामपुर रोड पूरी तरह खराब हो चुकी है। गड्ढों के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं।
- श्यामपुर ओवरब्रिज के दोनों ओर की सड़कों की हालत खराब है। इसकी मरम्मत और दोषी ठेकेदारों पर कार्रवाई की मांग की गई है।
- हाल ही में किसानों को जो फसल बीमा राशि दी गई है, वह बीमा प्रीमियम से भी कम है। कहीं-कहीं किसानों को एक पैसा भी नहीं मिला।
- खराब हुई सोयाबीन की फसल का सर्वे कराकर उचित मुआवजा दिया जाए और सोयाबीन का समर्थन मूल्य ₹6000 प्रति क्विंटल तय किया जाए।
- 1 सितंबर को कांग्रेस कार्यालय में पुलिस की मौजूदगी में हुई घटना में एकतरफा कार्रवाई की गई। इसमें भाजपा नेताओं पर भी FIR दर्ज की जाए।
- ग्राम पंचायतों में हो रहे भ्रष्टाचार पर लगाम लगे और दोषियों पर कार्रवाई की जाए।
- मतदाता सूची का शुद्धिकरण किया जाए और निष्पक्ष चुनाव आयोग की व्यवस्था हो।