Last Updated:
Simranjeet Singh: एशिया कप 2025 सुपर-4 में UAE के सिमरनजीत सिंह ने पाकिस्तान के फखर जमान, हसन नवाज और खुशदिल शाह को आउट कर टीम को मजबूत किया. उनका सफर भारत के लुधियाना से शुरू हुआ और दुबई तक पहुंचा.
शुभमन गिल को नेट्स में कराई गेंदबाजी
सिमरनजीत का क्रिकेट बड़ा ही सफर दिलचस्प है. लुधियाना के रहने वाले इस खिलाड़ी ने अपने शुरुआती दिनों में भारत में रणजी क्रिकेट और आईपीएल के नेट्स तक का अनुभव हासिल किया. खास बात यह है कि उन्होंने मोहाली में नेट्स पर शुभमन गिल को गेंदबाजी कराई थी. 2011-12 में गिल की उम्र केवल 11-12 साल थी. यह अनुभव बाद में उनके क्रिकेट करियर में काम आया.
सिमरनजीत सिंह को हालांकि भारत में पर्याप्त मौके नहीं मिले. जिला क्रिकेट और रणजी टीम में खेलने के बावजूद उनका राष्ट्रीय स्तर पर चयन नहीं हुआ. यही नहीं कोरोना महामारी ने उनकी जिंदगी का रुख बदल दिया. अप्रैल 2021 में सिमरनजीत दुबई आए और लॉकडाउन के दौरान मजबूरी में वहीं रुक गए. इस दौरान उन्होंने जूनियर खिलाड़ियों को कोचिंग देना शुरू किया. यह उनके लिए अनुभव और संसाधन जुटाने का जरिया बन गया.
यूएई में दी कोचिंग
यूएई की घरेलू क्रिकेट में खेलने के लिए उन्हें तीन सत्र पूरे करने थे. जब मानदंड पूरे हुए, तो सिमरनजीत ने UAE के मुख्य कोच लालचंद राजपूत से संपर्क किया और ट्रायल के लिए आवेदन किया. उनका मेहनती रवैया और अनुभव उन्हें टीम में शामिल करवा गया. आज उसी सिमरनजीत ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी काबिलियत दिखाई.
पाक बैटर्स को खूब रुलाया
पाकिस्तान के खिलाफ उनकी गेंदबाजी में स्पिन, लेंथ और फ्लाइट का शानदार मिश्रण दिखा. फखर जमान को 50 रन पर आउट करना और हसन नवाज व खुशदिल शाह के विकेट लेना उनके रणनीतिक कौशल का परिचायक था. मैच में अंतिम ओवरों में भी उनका दबदबा बना रहा. भारत में अवसर न मिलने के बावजूद सिमरनजीत ने यह साबित कर दिया कि सही मौके पर खिलाड़ी किसी भी टीम की धारा बदल सकते हैं.
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और…और पढ़ें
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और… और पढ़ें