दतिया के खटोला गांव में दो पक्षों में विवाद: फायरिंग में एक युवक घायल, तीन अन्य को भी चोटें आईं – datia News

दतिया के खटोला गांव में दो पक्षों में विवाद:  फायरिंग में एक युवक घायल, तीन अन्य को भी चोटें आईं – datia News


दतिया जिले के उनाव थाना क्षेत्र के गांव खटोला में बुधवार रात कुशवाहा समाज और राजपूत समाज के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि फायरिंग हो गई, जिसमें कुशवाहा समाज का एक युवक घायल हो गया। इसके अलावा तीन अन्य लोगों को भी चोटें आईं। पुलिस ने सभी घायलों

.

पुराने विवाद से भड़की रंजिश घायल गजराज कुशवाहा ने बताया कि 15 सितंबर की रात गांव में हुए श्राद्ध भोज के दौरान आनंद कुशवाहा और अमित राजपूत के बीच झगड़ा हुआ था। उसी रंजिश को लेकर बुधवार शाम हनुमान मंदिर के पास दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। गजराज के मुताबिक, खिलावन राजपूत, मोहर सिंह राजपूत, धर्मेंद्र राजपूत, शुभम राजपूत, रणजीत राजपूत समेत अन्य लोगों ने घेरकर मारपीट की।

फायरिंग से फैली अफरा-तफरी

मारपीट के दौरान फायरिंग हुई और एक गोली आनंद कुशवाहा के पैर में लग गई। गोली लगते ही आरोपी मौके से भाग निकले। इस घटना में गजराज, मानसिंह और रामेश्वर भी घायल हो गए।

पुलिस ने किया मामला दर्ज

थाना प्रभारी धवल सिंह चौहान ने बताया कि दोनों पक्षों में विवाद और मारपीट हुई है। बलवा सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। गोली लगने की घटना अभी संदिग्ध मानी जा रही है और इसकी जांच की जा रही है।



Source link