दतिया के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में बुधवार रात सुंदरानी पेट्रोल पंप के पास दो गुटों के बीच पुरानी रंजिश को लेकर विवाद हो गया। गाली-गलौज से शुरू हुआ मामला मारपीट और जानलेवा हमले तक पहुंच गया। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। झगड़े में तीन युवक घायल
.
पहले बहस, फिर रॉड से हमला घायल नीरज अहिरवार (22) निवासी डाग करेरा ने बताया कि वह अपने दोस्त विशाल अहिरवार के साथ दतिया आया था। यहां राजीव अहिरवार, प्रमोद उर्फ शेरा, शिवम और निखिल अहिरवार पहले से मौजूद थे। बातचीत के दौरान गाली-गलौज होने लगी और विरोध करने पर राजीव ने लोहे की रॉड से नीरज के सिर पर वार कर दिया। जिससे उसका माथा फट गया और खून बहने लगा।
बीच-बचाव करने आए नीरज के रिश्तेदार देवराज अहिरवार पर भी हमला किया गया। प्रमोद उर्फ शेरा ने डंडे से उस पर वार किया, जिससे उसके सिर और हाथ में गंभीर चोटें आईं। वहीं, निखिल अहिरवार ने विशाल अहिरवार को लात-घूंसे मारकर घायल कर दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। टीआई सुनील बनौरिया ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।