नरसिंहपुर पुलिस की दो कार्रवाई: 12 घंटे में अपहृत नाबालिग बरामद, अवैध हथियार के साथ आरोपी गिरफ्तार – Narsinghpur News

नरसिंहपुर पुलिस की दो कार्रवाई:  12 घंटे में अपहृत नाबालिग बरामद, अवैध हथियार के साथ आरोपी गिरफ्तार – Narsinghpur News


नरसिंहपुर पुलिस ने गुरुवार को दो अलग-अलग मामलों में कार्रवाई की है। सूआतला थाना पुलिस ने एक अपहृत नाबालिग लड़की को मात्र 12 घंटे में सुरक्षित बरामद कर लिया, जबकि स्टेशनगंज थाना पुलिस ने एक आरोपी को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है।

.

सूआतला थाना क्षेत्र में एक फरियादी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी 17 वर्षीय पोती को कपिल लडिया नाम का शख्स बहला-फुसलाकर भगा ले गया है।

शिकायत मिलते ही पुलिस ने मुखबिरों की मदद से केवल 12 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और नाबालिग को सकुशल उसके परिवार को सौंप दिया। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

इसी तरह स्टेशनगंज थाना पुलिस ने गल्ला मंडी निवासी जिमी उर्फ राकेश परिहार को अवैध देशी पिस्टल और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।



Source link