Last Updated:
भारत और पाकिस्तान के बीच नो हैंडशेक कंट्रोवर्सी के बाद एशियाई क्रिकेट काउंसिल भी सहम गया है. एसीसी ने पत्रकारों पर ये पाबंदी लगा दी है कि मीडिया से खिलाड़ियों के रूबरू होने पर कोई भी जर्नलिस्ट उनसे राजनीतिक सवाल नहीं पूछेगा. इसके लिए एसीसी ने निर्देश जारी किया गया है.
इस कदम को नुकसान की भरपाई के तौर पर देखा जा रहा है क्योंकि एसीसी का मीडिया विभाग पहले से ही इस विवाद से निपटने के तरीके को लेकर जांच के घेरे में है. उदाहरण के लिए यूएई के कप्तान मुहम्मद वसीम से इस हफ्ते की शुरुआत में एक मैच के लिए पाकिस्तान के देरी से पहुंचने को लेकर बार-बार सवाल पूछे गए थे.
इस बीच आईसीसी बोर्ड के एक वरिष्ठ सदस्य ने सवाल उठाया कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) टीम के प्रशिक्षण के लिए मौजूद होने के बावजूद मैच पूर्व अनिवार्य प्रेस कांफ्रेंस में कैसे शामिल नहीं हुआ. अधिकारी ने पूछा, ‘अगर कोई संक्रामक बीमारी है या कोई टीम शोक में है तो यह समझ में आता है. लेकिन पाकिस्तान प्रेस कांफ्रेंस में शामिल क्यों नहीं हुआ?’ यह प्रेस कांफ्रेंस पाकिस्तान-यूएई मैच से पहले होनी थी.
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें