बिजली गिरने से बच्ची और 36 बकरियों की मौत: 15 वर्षीय लड़की घायल, टीकमगढ़ के खरगापुर में हादसा – Tikamgarh News

बिजली गिरने से बच्ची और 36 बकरियों की मौत:  15 वर्षीय लड़की घायल, टीकमगढ़ के खरगापुर में हादसा – Tikamgarh News


टीकमगढ़ जिले की खरगापुर तहसील में गुरुवार शाम को बिजली गिरने से 12 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई, जबकि एक अन्य किशोरी गंभीर रूप से घायल हो गई। इस घटना में 36 बकरियों ने भी दम तोड़ दिया।

.

घटना खरगापुर तहसील के हीरापुर पंचायत के पट्टी बलवंत गांव में शाम करीब 6 बजे की है। मृत बच्चे का नाम आशीष यादव था, वहीं शिमला रैकवार (15) को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

खरगापुर के तहसीलदार सत्य प्रकाश शुक्ला ने बताया कि बारिश के दौरान यह हादसा हुआ। तहसीलदार ने कहा कि एक और बच्चे के घायल होने की सूचना मिली है, जिसकी जानकारी जुटाई जा रही है।



Source link