टीकमगढ़ जिले की खरगापुर तहसील में गुरुवार शाम को बिजली गिरने से 12 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई, जबकि एक अन्य किशोरी गंभीर रूप से घायल हो गई। इस घटना में 36 बकरियों ने भी दम तोड़ दिया।
.
घटना खरगापुर तहसील के हीरापुर पंचायत के पट्टी बलवंत गांव में शाम करीब 6 बजे की है। मृत बच्चे का नाम आशीष यादव था, वहीं शिमला रैकवार (15) को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
खरगापुर के तहसीलदार सत्य प्रकाश शुक्ला ने बताया कि बारिश के दौरान यह हादसा हुआ। तहसीलदार ने कहा कि एक और बच्चे के घायल होने की सूचना मिली है, जिसकी जानकारी जुटाई जा रही है।

