मंगेतर से आर्मीमैन और उसके दोस्त ने किया रेप: सगाई के बाद बनाया अश्लील वीडियो, फिर किया ब्लैकमेल और गैंगरेप; एक आरोपी अरेस्ट – Bhopal News

मंगेतर से आर्मीमैन और उसके दोस्त ने किया रेप:  सगाई के बाद बनाया अश्लील वीडियो, फिर किया ब्लैकमेल और गैंगरेप; एक आरोपी अरेस्ट – Bhopal News



भोपाल की ईटखेड़ी पुलिस ने 24 साल की युवती की शिकायत पर उसके आर्मीमैन मंगेतर और उसके दोस्त के खिलाफ रेप, ब्लैकमेलिंग और गैंगरेप की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया है। शिकायत दो दिन पहले की गई थी। एफआईआर गुरुवार को दर्ज की गई।

.

पुलिस के मुताबिक, ईटखेड़ी क्षेत्र में रहने वाली 24 साल की युवती की सगाई पचामा जिला सीहोर निवासी अमन रावत से हुई थी। अमन आर्मीमैन है। सगाई होने के बाद वह मोबाइल पर युवती से बात करने लगा। करीब एक साल पहले उसने ईटखेड़ी क्षेत्र में ही युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाए और अपने मोबाइल से अश्लील फोटो और वीडियो बना लिए। इसके बाद वह वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगा।

युवती से कई बार किया रेप

अमन ने मनमानी करते हुए कई बार युवती से संबंध बनाए। आरोपी ने अपने दोस्त आष्टा निवासी अर्जुन बाथम से संबंध बनाने के लिए भी युवती को मजबूर किया। दोनों ने मिलकर युवती के साथ गैंगरेप भी किया। बाद में आरोपी अमन ने युवती से शादी करने से इनकार कर दिया। पीड़िता ने थाने जाकर अमन रावत व अर्जुन बाथम के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया है। पुलिस ने अमन रावत को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।



Source link