मंत्री बोलीं- विदिशा, बासौदा में सामुदायिक भवन बनेंगे: विमुक्त-घुमंतु समाज का सम्मान कार्यक्रम; प्रांत प्रमुख ने कहा- समाज को मुख्यधारा में जोड़ेगे – Vidisha News

मंत्री बोलीं- विदिशा, बासौदा में सामुदायिक भवन बनेंगे:  विमुक्त-घुमंतु समाज का सम्मान कार्यक्रम; प्रांत प्रमुख ने कहा- समाज को मुख्यधारा में जोड़ेगे – Vidisha News


विदिशा के रवींद्रनाथ टैगोर ऑडिटोरियम में विमुक्त, घुमंतु और अर्धघुमंतु समाज के सम्मान समारोह आयोजित हुआ। मंत्री कृष्णा गौर ने विदिशा और गंजबासौदा में समाज के लिए दो सामुदायिक भवन बनाने, 10वीं-12वीं में 60% से अधिक अंक लाने वाले छात्रों को विभागीय पुर

.

वहीं विधायक मुकेश टंडन ने कहा कि बच्चों को बेहतर शिक्षा और रोजगार दिलाना शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

विमुक्त घुमंतु अर्धघुमंतु समाज विकास समिति मध्य भारत प्रांत, जिला विदिशा के तत्वावधान में हुए इस कार्यक्रम में शिक्षा, कला, खेल और सामाजिक सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सैकड़ों छात्र-छात्राओं और युवाओं को सम्मानित किया गया।

सम्मान सिर्फ पुरस्कार नहीं प्रांत घुमंतु कार्य प्रमुख लखन विश्वकर्मा ने कहा कि यह सम्मान केवल एक पुरस्कार नहीं, बल्कि समाज की प्रतिभाओं को मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास है। अन्य वक्ताओं ने अपने उद्बोधन में बताया कि विमुक्त, घुमंतु एवं अर्धघुमंतु समाज सदियों से संघर्ष और वंचनाओं से जूझता आया है।

शिक्षा और संसाधनों की कमी ने इनकी प्रतिभाओं को दबाकर रखा था, लेकिन अब शासन और समाज दोनों मिलकर इन समुदायों को नई पहचान दिलाने की दिशा में सक्रिय कदम बढ़ा रहे हैं।



Source link