महिला ने वनकर्मियों पर पति की हत्या का आरोप लगाया: तीन माह बाद कलेक्टर-एसपी से न्याय की गुहार; न्यायिक जांच की मांग – Panna News

महिला ने वनकर्मियों पर पति की हत्या का आरोप लगाया:  तीन माह बाद कलेक्टर-एसपी से न्याय की गुहार; न्यायिक जांच की मांग – Panna News


कलेक्टर-एसपी से न्याय की मांग करती पीड़ित महिला।

पन्ना जिले में एक महिला ने मड़वा वन चौकी के वनकर्मियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला ने अपने ससुर और बच्चों के साथ कलेक्टर और एसपी को आवेदन देकर पति की मौत की न्यायिक जांच और दोषी वनकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है।

.

परिजनों का आरोप-वनकर्मियों की पिटाई से हुई मौत

पीड़ित महिला ताराबाई अहिरवार, निवासी ग्राम बिजवार, थाना रनेह, जिला दमोह ने बताया कि 29 जून को उनके पति हरिराम अहिरवार गांव के हरिप्रताप बुंदेला और सुरेंद्र अहिरवार के साथ मोटरसाइकिल से जंगल गए थे। मड़वा वन चौकी के कर्मचारियों ने तीनों को मोटरसाइकिल सहित पकड़ लिया और उनके पति के साथ कथित तौर पर जमकर मारपीट की, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।

महिला का आरोप है कि वनकर्मियों ने अपने बचाव में हरिराम पर वन अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उन्हें पवई जेल भेज दिया। दो दिन जेल में रहने के बाद उनकी हालत नाजुक हो गई, जिसके बाद उपजेल पवई के कर्मचारियों ने उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। वहां से उन्हें जिला अस्पताल पन्ना रेफर कर दिया गया।

छोटे बच्चों और ससुर संग कलेक्टर कार्यालय पहुंची महिला।

तीन माह बाद भी नहीं मिली पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट

पन्ना अस्पताल पहुंचने से पहले ही हरिराम अहिरवार की मौत हो गई। महिला ने बताया कि घटना के तीन माह बीत जाने के बाद भी उन्हें पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट नहीं मिली है और न ही इस मामले में कोई कार्रवाई हुई है। महिला ने आरोप लगाया कि पन्ना अस्पताल और जेल थाने में कई बार संपर्क करने के बावजूद अधिकारी-कर्मचारी कुछ भी बताने को तैयार नहीं हैं।

उन्होंने मड़वा वन चौकी के कर्मचारी गौरव दीक्षित और उनके साथियों पर पति की हत्या का आरोप लगाते हुए उन पर हत्या का मामला दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। उनके साथ जंगल गए दोनों व्यक्ति खुलेआम घूम रहे हैं।



Source link