युवक को पीट-पीटकर मार डाला, तीन गिरफ्तार: शिवपुरी में पिता से अभद्रता का मामला, रस्सी से बांधकर लाठी-कुल्हाड़ी से पीटा था – Shivpuri News

युवक को पीट-पीटकर मार डाला, तीन गिरफ्तार:  शिवपुरी में पिता से अभद्रता का मामला, रस्सी से बांधकर लाठी-कुल्हाड़ी से पीटा था – Shivpuri News



शिवपुरी जिले के दिनारा थाना क्षेत्र के सलैया डामरौन गांव में 10 सितंबर की रात हुई युवक की हत्या मामले में पुलिस ने तीन फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों को गिरफ्तार कर एससी-एसटी न्यायालय शिवपुरी में पेश किया गया है।

.

मृतक भाईसाहब जाटव (35) का गांव के ही रामनिवास पाल, चंदन पाल, दीपक पाल और प्रतिपाल पाल से पुराना विवाद चल रहा था। बताया गया कि घटना वाले दिन भाईसाहब ने रामजीलाल पाल के पिता के बारे में आपत्तिजनक बातें कह दी थीं।

इसी बात से नाराज होकर आरोपियों ने उसे अपने घर में रस्सी से बांध लिया और लाठी-कुल्हाड़ी से बेरहमी से पीटा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

मृतक के पिता प्रभूदयाल जाटव की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या सहित एससी-एसटी एक्ट की धाराओं में केस दर्ज किया था।

दिनारा थाना प्रभारी अमित चतुर्वेदी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन और एएसपी संजीव मुले व एसडीओपी करैरा डॉ. आयुष जाखड़ के मार्गदर्शन में 17 सितंबर को अशोक होटल दिनारा से आरोपी रामनिवास (37), चंदन (35) और दीपक (26) को गिरफ्तार किया गया है। उन्हें माननीय एससी-एसटी न्यायालय शिवपुरी में पेश किया गया।



Source link